ETV Bharat / state

बड़ी पार्टियां हमें वोट कटवा कहे परवाह नहीं: सर्व आदि दल - LOK SABHA ELECTION 2024

कोरबा लोकसभा चुनाव में सर्व आदि दल ने मोर्चा खोल दिया है. इस सीट से पार्टी ने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है.

LOK SABHA ELECTION 2024
सर्व आदि दल की हुंकार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 22, 2024, 11:07 PM IST

सर्व आदि दल की हुंकार

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोरबा लोकसभा सीट से सर्व आदि दल ने चुनावी ताल ठोकी है. देश के राजनैतिक हालात में परिवर्तन लाने के उदेश्य से सर्व आदि दल ने कोरबा से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. सर्व आदि दल के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने इसकी घोषणा की है.

विधानसभा चुनाव में भी सर्व आदि दल ने दिखाया था दम: सर्व आदिवासी दल ने विधानसभा चुनाव में भी अपनी ताकत को दिखाने का काम किया था. इस बार पार्टी ने देश के राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है. संविधान में छेड़छाड़ की बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी. देश के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम प्रमुख राजनीतिक दल न करें.

"देश के राजनैतिक दल सामाजिक हिंसा से एक समाज को दूसरे समाज से लड़ाने का काम कर रहे हैं. हम इन दलों के वोट को काट कर अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज कराएंगे": अरुण पन्नालाल, सर्व आदि दल के अध्यक्ष

"हमें मालूम है कि हमारी स्थिति इन राष्ट्रीय दलों के सामने नगण्य है. हम अपने सीमित संसाधनों के बीच इन राष्ट्रीय दलों को चुनौती देंगे. हम घर-घर जाकर डोर टू डोर अपना संपर्क बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. भले ही हमें वोट कटवा पार्टी के रूप में लोग स्वीकार करें. हमारी मौजूदगी ही इन बड़े राजनैतिक दलों के लिए चुनौती है": अरुण पन्नालाल, सर्व आदि दल के अध्यक्ष

कोरबा से सर्व आदि दल ने प्रशांत डेनियल को बनाया उम्मीदवार: कोरबा लोकसभा सीट से सर्व आदि दल ने प्रशांत डेनियल को अपना प्रत्याशी बनाया है. अरुण पन्नालाल ने कहा कि हमको यहां जितने भी वोट मिले हम ईमानदारी और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. हमारे सामने दो बड़े दल हैं. इसके बावजूद हम अपनी आवाज राजनीतिक दलों तक पहुंचाने चाहते हैं. चाहे जो भी दल सत्ता में जाए.

छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने के लिए मोदी ने संभाला मैदान, जांजगीर चांपा, धमतरी और बाबा के गढ़ में दिखाएंगे दम - PM Modi Chhattisgarh visit
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में नक्सलवाद का मुद्दा हुआ गर्म, नक्सलियों पर शाह के बयान का सीएम साय ने किया समर्थन - Lok Sabha election 2024
''कांग्रेस के लिए सियासत में तुष्टिकरण ही सबकुछ, वोट के लिए राम जी से फेरा मुंह'': बीजेपी - LOK SABHA ELECTION 2024

सर्व आदि दल की हुंकार

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोरबा लोकसभा सीट से सर्व आदि दल ने चुनावी ताल ठोकी है. देश के राजनैतिक हालात में परिवर्तन लाने के उदेश्य से सर्व आदि दल ने कोरबा से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. सर्व आदि दल के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने इसकी घोषणा की है.

विधानसभा चुनाव में भी सर्व आदि दल ने दिखाया था दम: सर्व आदिवासी दल ने विधानसभा चुनाव में भी अपनी ताकत को दिखाने का काम किया था. इस बार पार्टी ने देश के राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है. संविधान में छेड़छाड़ की बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी. देश के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम प्रमुख राजनीतिक दल न करें.

"देश के राजनैतिक दल सामाजिक हिंसा से एक समाज को दूसरे समाज से लड़ाने का काम कर रहे हैं. हम इन दलों के वोट को काट कर अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज कराएंगे": अरुण पन्नालाल, सर्व आदि दल के अध्यक्ष

"हमें मालूम है कि हमारी स्थिति इन राष्ट्रीय दलों के सामने नगण्य है. हम अपने सीमित संसाधनों के बीच इन राष्ट्रीय दलों को चुनौती देंगे. हम घर-घर जाकर डोर टू डोर अपना संपर्क बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. भले ही हमें वोट कटवा पार्टी के रूप में लोग स्वीकार करें. हमारी मौजूदगी ही इन बड़े राजनैतिक दलों के लिए चुनौती है": अरुण पन्नालाल, सर्व आदि दल के अध्यक्ष

कोरबा से सर्व आदि दल ने प्रशांत डेनियल को बनाया उम्मीदवार: कोरबा लोकसभा सीट से सर्व आदि दल ने प्रशांत डेनियल को अपना प्रत्याशी बनाया है. अरुण पन्नालाल ने कहा कि हमको यहां जितने भी वोट मिले हम ईमानदारी और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. हमारे सामने दो बड़े दल हैं. इसके बावजूद हम अपनी आवाज राजनीतिक दलों तक पहुंचाने चाहते हैं. चाहे जो भी दल सत्ता में जाए.

छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने के लिए मोदी ने संभाला मैदान, जांजगीर चांपा, धमतरी और बाबा के गढ़ में दिखाएंगे दम - PM Modi Chhattisgarh visit
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में नक्सलवाद का मुद्दा हुआ गर्म, नक्सलियों पर शाह के बयान का सीएम साय ने किया समर्थन - Lok Sabha election 2024
''कांग्रेस के लिए सियासत में तुष्टिकरण ही सबकुछ, वोट के लिए राम जी से फेरा मुंह'': बीजेपी - LOK SABHA ELECTION 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.