गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोरबा लोकसभा सीट से सर्व आदि दल ने चुनावी ताल ठोकी है. देश के राजनैतिक हालात में परिवर्तन लाने के उदेश्य से सर्व आदि दल ने कोरबा से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. सर्व आदि दल के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने इसकी घोषणा की है.
विधानसभा चुनाव में भी सर्व आदि दल ने दिखाया था दम: सर्व आदिवासी दल ने विधानसभा चुनाव में भी अपनी ताकत को दिखाने का काम किया था. इस बार पार्टी ने देश के राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है. संविधान में छेड़छाड़ की बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी. देश के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम प्रमुख राजनीतिक दल न करें.
"देश के राजनैतिक दल सामाजिक हिंसा से एक समाज को दूसरे समाज से लड़ाने का काम कर रहे हैं. हम इन दलों के वोट को काट कर अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज कराएंगे": अरुण पन्नालाल, सर्व आदि दल के अध्यक्ष
"हमें मालूम है कि हमारी स्थिति इन राष्ट्रीय दलों के सामने नगण्य है. हम अपने सीमित संसाधनों के बीच इन राष्ट्रीय दलों को चुनौती देंगे. हम घर-घर जाकर डोर टू डोर अपना संपर्क बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. भले ही हमें वोट कटवा पार्टी के रूप में लोग स्वीकार करें. हमारी मौजूदगी ही इन बड़े राजनैतिक दलों के लिए चुनौती है": अरुण पन्नालाल, सर्व आदि दल के अध्यक्ष
कोरबा से सर्व आदि दल ने प्रशांत डेनियल को बनाया उम्मीदवार: कोरबा लोकसभा सीट से सर्व आदि दल ने प्रशांत डेनियल को अपना प्रत्याशी बनाया है. अरुण पन्नालाल ने कहा कि हमको यहां जितने भी वोट मिले हम ईमानदारी और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. हमारे सामने दो बड़े दल हैं. इसके बावजूद हम अपनी आवाज राजनीतिक दलों तक पहुंचाने चाहते हैं. चाहे जो भी दल सत्ता में जाए.