ETV Bharat / state

हरियाणा के सरपंचों को सीएम की सौगात, मानदेय और पेंशन में बढ़ोतरी का किया ऐलान - Sarpanch Salary in Haryana - SARPANCH SALARY IN HARYANA

Panchayat Conference in Panchkula: पंचकूला में राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सरपंचों के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया.

Panchayat Conference in Panchkula
Panchayat Conference in Panchkula (Photo Suouce- Cm Nayab Saini Social Media X)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 13, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 8:02 AM IST

पंचकूला: शुक्रवार को पंचकूला में राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन हुआ. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 2400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की. इसके अलावा प्रदेश की 1861 ग्राम पंचायतों को एससी/बीसी चौपालों की मरम्मत या अधूरी पड़ी चौपालों को पूरा करने के लिए अनुदान के तौर पर एक क्लिक से 118 करोड़ 47 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.

हरियाणा के सीएम की सरपंचों को सौगात: मुख्यमंत्री ने पंचायती राज प्रतिनिधियों की पेंशन में बढ़ोतरी करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि सभी सरपंच अपने-अपने गांव के विकास के लिए कार्य करवाने हेतु रोड-मैप बनाएं, धन की कतई कमी नहीं रहने दी जाएगी. सरपंच पंचायत में प्रस्ताव पास करके अपने क्षेत्र के विधायकों को भेज दें, बिना रोक-टोक काम करवाया जाएगा.

पंचायती राज प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पहली सरकार है. जिसने पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय में ना केवल बढ़ोतरी की है, बल्कि प्रतिनिधियों को पेंशन देना हमने ही शुरू किया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जिला परिषद अध्यक्ष को दी जाने वाली पेंशन को दो हजार से बढ़ाकर तीन हजार कर दिया है. इस प्रकार, उपाध्यक्ष की पेंशन को एक हजार से बढ़ाकर 1500 रुपये की है.

'मांगों पर किया जाएगा विचार': पंचायत समिति अध्यक्ष की पेंशन को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2250 रुपये, उपाध्यक्ष की पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 1125 रुपये तथा सरपंच की पेंशन एक हजार रुपये बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरपंचों की जो भी उचित मांगें होंगी. उन पर भी विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि "पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधार-स्तम्भ हैं. जिनकी मजबूती में ही नए भारत की समृद्धि निहित है."

सीएम सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले की सरकार अगर किसी गांवों के विकास के लिए एक बार 5 लाख रुपये की घोषणा कर देती थी, तो उसका 6 महीने तक केवल ढिंढोरा पीटती थी. जबकि काम होते ही नहीं थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने तो 5-5 लाख रुपये अनगिनत बार गांव को दिए हैं. जिससे गांवों की तस्वीर ही बदल गई है. मुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकारों के साथ वर्तमान सरकार की तुलना करते हुए बताया कि वर्ष 2014 से पहले पंचायतों के लिए राज्य वित्त आयोग का अनुदान 600 करोड़ रुपये था, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये अनुदान बढाकर 2968 करोड़ रुपये कर दिया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक, चुनावी साल में इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा - Haryana Cabinet Meeting

पंचकूला: शुक्रवार को पंचकूला में राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन हुआ. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 2400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की. इसके अलावा प्रदेश की 1861 ग्राम पंचायतों को एससी/बीसी चौपालों की मरम्मत या अधूरी पड़ी चौपालों को पूरा करने के लिए अनुदान के तौर पर एक क्लिक से 118 करोड़ 47 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.

हरियाणा के सीएम की सरपंचों को सौगात: मुख्यमंत्री ने पंचायती राज प्रतिनिधियों की पेंशन में बढ़ोतरी करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि सभी सरपंच अपने-अपने गांव के विकास के लिए कार्य करवाने हेतु रोड-मैप बनाएं, धन की कतई कमी नहीं रहने दी जाएगी. सरपंच पंचायत में प्रस्ताव पास करके अपने क्षेत्र के विधायकों को भेज दें, बिना रोक-टोक काम करवाया जाएगा.

पंचायती राज प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पहली सरकार है. जिसने पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय में ना केवल बढ़ोतरी की है, बल्कि प्रतिनिधियों को पेंशन देना हमने ही शुरू किया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जिला परिषद अध्यक्ष को दी जाने वाली पेंशन को दो हजार से बढ़ाकर तीन हजार कर दिया है. इस प्रकार, उपाध्यक्ष की पेंशन को एक हजार से बढ़ाकर 1500 रुपये की है.

'मांगों पर किया जाएगा विचार': पंचायत समिति अध्यक्ष की पेंशन को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2250 रुपये, उपाध्यक्ष की पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 1125 रुपये तथा सरपंच की पेंशन एक हजार रुपये बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरपंचों की जो भी उचित मांगें होंगी. उन पर भी विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि "पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधार-स्तम्भ हैं. जिनकी मजबूती में ही नए भारत की समृद्धि निहित है."

सीएम सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले की सरकार अगर किसी गांवों के विकास के लिए एक बार 5 लाख रुपये की घोषणा कर देती थी, तो उसका 6 महीने तक केवल ढिंढोरा पीटती थी. जबकि काम होते ही नहीं थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने तो 5-5 लाख रुपये अनगिनत बार गांव को दिए हैं. जिससे गांवों की तस्वीर ही बदल गई है. मुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकारों के साथ वर्तमान सरकार की तुलना करते हुए बताया कि वर्ष 2014 से पहले पंचायतों के लिए राज्य वित्त आयोग का अनुदान 600 करोड़ रुपये था, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये अनुदान बढाकर 2968 करोड़ रुपये कर दिया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक, चुनावी साल में इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा - Haryana Cabinet Meeting

Last Updated : Jul 13, 2024, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.