ETV Bharat / state

संकष्टी चतुर्थी आज या कल, दूर करें कन्फ्यूजन, जानिए शुभ मुहूर्त - Sankashti Chaturthi 2024 - SANKASHTI CHATURTHI 2024

भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाते हैं. इस दिन भगवान शिव के पुत्र गणेश जी की पूजा और व्रत किया जाता है. इस साल भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी की तिथि को लेकर असमंजस बनी हुई है. इसीलिए ईटीवी भारत ने तारीख और शुभ मुहूर्त का समय जानने के लिए महामाया मंदिर रायपुर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला से बातचीत की है.

SANKASHTI CHATURTHI
संकष्टी चतुर्थी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 28, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:44 PM IST

संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

रायपुर: सनातन धर्म में चतुर्थी तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. आज के दिन भगवान शिव के पुत्र गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करने के साथ ही व्रत करने का विधान है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान के जीवन में आ रहे सभी तरह के दुख दर्द दूर हो जाते हैं. साल 2024 में 28 मार्च को संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा.

संकष्टी चतुर्थी का महत्व : महामाया मंदिर रायपुर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला ने बताया, "संकष्टी चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश जी को समर्पित है. संकष्टी चतुर्थी का पर्व हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. संकष्टी का मतलब है कि संकट को हरने वाला. भगवान गणेश विघ्नहर्ता कहलाते हैं. सुख, शांति, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत लोग रखते हैं."

संकष्टी चतुर्थी का मुहूर्त : हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 28 मार्च 2024 की शाम 6:56 से होगी. इसका समापन 29 मार्च 2024 को रात 8:20 पर हो जाएगा. ऐसे में भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 28 मार्च 2024 गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 10:54 से दोपहर 12:26 तक रहेगा. शाम की पूजा का शुभ मुहूर्त 5:04 से 6:37 तक है. इस दौरान भक्त भगवान गणेश जी की पूजा कर सकते हैं.

संकष्टी चतुर्थी व्रत की विधि : भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर दिन की शुरुआत भगवान गणेश जी के ध्यान से करना चाहिए. स्नान करने के बाद सूर्य देवता को जल अर्पित करें. इसके बाद पूजन स्थल की साफ सफाई करें और एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश जी की मूर्ति विराजित करें. गणेश जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें. देसी घी का दीपक जलाकर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करें. साथ ही गणेश चालीसा और गणेश जी के मंत्रों का जाप करें. भोग के रूप में भगवान गणेश को मोदक, तिल का लड्डू अर्पित करें. शाम के समय चंद्रमा को अर्ध देकर अपना उपवास तोड़ें.

नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

एमसीबी में चित्रगुप्त भगवान की हुई आराधना, जानिए ब्रह्मा और कायस्थ समाज का नाता - Lord Chitragupta worshiped
बलरामपुर के डॉक्टर इस तकनीक से कर रहे स्ट्रॉबेरी की खेती, हर माह लाखों की कमाई, जानिए
आखिर क्यों देवी-देवताओं के वाहन है पशु पक्षी, जानिए क्यों ये हैं देवताओं को प्रिय

संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

रायपुर: सनातन धर्म में चतुर्थी तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. आज के दिन भगवान शिव के पुत्र गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करने के साथ ही व्रत करने का विधान है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान के जीवन में आ रहे सभी तरह के दुख दर्द दूर हो जाते हैं. साल 2024 में 28 मार्च को संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा.

संकष्टी चतुर्थी का महत्व : महामाया मंदिर रायपुर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला ने बताया, "संकष्टी चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश जी को समर्पित है. संकष्टी चतुर्थी का पर्व हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. संकष्टी का मतलब है कि संकट को हरने वाला. भगवान गणेश विघ्नहर्ता कहलाते हैं. सुख, शांति, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत लोग रखते हैं."

संकष्टी चतुर्थी का मुहूर्त : हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 28 मार्च 2024 की शाम 6:56 से होगी. इसका समापन 29 मार्च 2024 को रात 8:20 पर हो जाएगा. ऐसे में भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 28 मार्च 2024 गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 10:54 से दोपहर 12:26 तक रहेगा. शाम की पूजा का शुभ मुहूर्त 5:04 से 6:37 तक है. इस दौरान भक्त भगवान गणेश जी की पूजा कर सकते हैं.

संकष्टी चतुर्थी व्रत की विधि : भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर दिन की शुरुआत भगवान गणेश जी के ध्यान से करना चाहिए. स्नान करने के बाद सूर्य देवता को जल अर्पित करें. इसके बाद पूजन स्थल की साफ सफाई करें और एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश जी की मूर्ति विराजित करें. गणेश जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें. देसी घी का दीपक जलाकर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करें. साथ ही गणेश चालीसा और गणेश जी के मंत्रों का जाप करें. भोग के रूप में भगवान गणेश को मोदक, तिल का लड्डू अर्पित करें. शाम के समय चंद्रमा को अर्ध देकर अपना उपवास तोड़ें.

नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

एमसीबी में चित्रगुप्त भगवान की हुई आराधना, जानिए ब्रह्मा और कायस्थ समाज का नाता - Lord Chitragupta worshiped
बलरामपुर के डॉक्टर इस तकनीक से कर रहे स्ट्रॉबेरी की खेती, हर माह लाखों की कमाई, जानिए
आखिर क्यों देवी-देवताओं के वाहन है पशु पक्षी, जानिए क्यों ये हैं देवताओं को प्रिय
Last Updated : Apr 2, 2024, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.