ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव को लेकर संजय सिंह बोले- 90 उम्मीदवारों की सूची तैयार, केजरीवाल के निर्देश का इंतजार - haryana assembly election 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2024, 2:20 PM IST

आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता के उस बयान पर संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा गया है कि अगर आज गठबंधन पर फैसला नहीं हुआ तो शाम तक हम 90 सीटों के लिए सूची जारी कर देंगे. संजय सिंह ने कहा कि हमने अपनी सीटों की घोषणा या चुनाव लड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

delhi news
हरियाणा चुनाव पर आप (File Photo)

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर अभी तक संशय बना हुआ है. इस बीच आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने साफ किया कि अगर आज गठबंधन पर फैसला नहीं हुआ तो शाम तक हम 90 सीटों के लिए सूची जारी कर देंगे. सुशील गुप्ता के उस बयान पर आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संदीप पाठक और सुशील गुप्ता का कहना है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं.

संजय सिंह ने कहा कि हमने अपनी सीटों की घोषणा या चुनाव लड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जैसे ही पार्टी संगठन और राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से अनुमति मिलेगी, हम उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे. आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी है, हरियाणा में हमारा संगठन मजबूत है. अरविंद केजरीवाल या पार्टी नेतृत्व की ओर से जो निर्देश दिए जाएंगे, हम उसी हिसाब से आगे बढ़ेंगे. हमारे पास अभी पर्याप्त समय नहीं है. क्योंकि नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर तक ही है.

आप को बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामाकन प्रक्रिया चल रही है और नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर. इससे पहले आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर लगातार वार्ता चल रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस आप को पांच विधानसभा सीटें देना चाहती है, जिसपर अभी सहमति नहीं बन पाई है. वही, कांग्रेस ने सपा को दो सीटें दी हैं. इसी बीच सुशील गुप्ता के बयान ने संशय बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनावी मशक्कत के बीच कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, निपटारे के लिए ऐसे डाउनलोड करें ट्रैफिक चालान

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर अभी तक संशय बना हुआ है. इस बीच आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने साफ किया कि अगर आज गठबंधन पर फैसला नहीं हुआ तो शाम तक हम 90 सीटों के लिए सूची जारी कर देंगे. सुशील गुप्ता के उस बयान पर आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संदीप पाठक और सुशील गुप्ता का कहना है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं.

संजय सिंह ने कहा कि हमने अपनी सीटों की घोषणा या चुनाव लड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जैसे ही पार्टी संगठन और राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से अनुमति मिलेगी, हम उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे. आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी है, हरियाणा में हमारा संगठन मजबूत है. अरविंद केजरीवाल या पार्टी नेतृत्व की ओर से जो निर्देश दिए जाएंगे, हम उसी हिसाब से आगे बढ़ेंगे. हमारे पास अभी पर्याप्त समय नहीं है. क्योंकि नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर तक ही है.

आप को बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामाकन प्रक्रिया चल रही है और नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर. इससे पहले आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर लगातार वार्ता चल रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस आप को पांच विधानसभा सीटें देना चाहती है, जिसपर अभी सहमति नहीं बन पाई है. वही, कांग्रेस ने सपा को दो सीटें दी हैं. इसी बीच सुशील गुप्ता के बयान ने संशय बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनावी मशक्कत के बीच कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, निपटारे के लिए ऐसे डाउनलोड करें ट्रैफिक चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.