नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार देर शाम चुनाव प्रचार के दौरान कथित हमले को लेकर पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले केजरीवाल से चुनाव जीत नहीं सकते तो उन्हें खत्म करना चाहते हैं. शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि भाजपा वाले केजरीवाल से इतनी नफरत क्यों करते हैं?
उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में हार के डर से भाजपा अपनी नीच हरकतों पर उतर आई है और अब उसने गुंडों को भेजकर अरविंद केजरीवाल पर कायराना हमला कराया और जान से मारने की कोशिश की. पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल की जान की दुश्मन बन गई है.
विकासपुरी पदयात्रा में @ArvindKejriwal जी पर भाजपा द्वारा किये गए जानलेवा हमले पर AAP Rajyasabha MP @SanjayAzadSln की Important Press Conference | LIVE https://t.co/FKtY3RdBP2
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) October 26, 2024
BJP वाले केजरीवाल के बन गए दुश्मन
संजय सिंह ने कहा कि पदयात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया, यह बहुत ही चिंताजनक और गंभीर बात है. पहले ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके केजरीवाल को जेल में डाला गया. जेल के अंदर उन्हें इंसुलिन नहीं दी गई, उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई. अब जब वे अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं, तो उन पर बीजेपी की ओर से हमला किया जा रहा है. बीजेपी वाले अरविंद केजरीवाल की जान के दुश्मन बन गए हैं और अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है, तो इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा जिम्मेदार होगी.
उन्होंने कहा कि अब किस हद तक दुश्मनी निभाना चाहते हैं. किस हद तक ये अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े हैं. मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के प्रति आपके मन में कितनी नफरत भरी है? आप यह काम करेंगे, हमले करवाएंगे?
विकासपुरी में जो हुआ वो दिल्ली पुलिस की मिलीभगत के साथ हुआ
सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस पर भी बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है एक झुंड ने हमला किया है. रोहित सहरावत, बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जो हमले में शामिल था. देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी इसकी तस्वीरें हैं. अरुण दराल, बीजेपी युवा मोर्चा महामंत्री खुलेआम ये लोग धमकी दे रहे हैं. युवा मोर्चा हमला करने के बाद कह रहे हैं कि जहां केजरीवाल जाएंगे वहां उनके ऊपर हमला होगा. इसके समर्थन में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता आ रहे हैं. ये सुनियोजित साजिश करके हमला किया गया है. पुलिस बीजेपी के गुंडों के सामने हाथ जोड़ रही है. ये गंभीर चिंता का विषय है. उनके साथ कोई भी घटना हो सकती है. बीजेपी उनको जान से मारने के लिए आमादा है. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. दिल्ली की जनता इसका बदला जरूर लेगी. कोई भी घटना केजरीवाल के साथ होती है उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी.
बता दें कि अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव है और आम आदमी पार्टी तीसरी बार पूर्ण बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल भी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा में पदयात्रा कर रहे हैं. आज शनिवार को केजरीवाल जहांगीरपुरी विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे.
ये भी पढ़ें- पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर हमला, AAP का भाजपा पर गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें- महरौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को घेरा