चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल के हरियाणा अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद कटघरे में खड़ी हरियाणा सरकार ने अब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने शुक्रवार को लॉ एंड ऑर्डर एडीजीपी ममता सिंह का तबादला कर दिया. अब प्रदेश की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आईपीएस संजय सिंह को सौंपी गई है.
सरकार ने फेरबदल करते हुए 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें 13 IPS और 5 HPS अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. प्रदेश सरकार ने तबादला आदेश जारी कर दिया है. एडीजीपी ममता सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. इनमें संगीता कालिया को डीआईजी के पद पर पद्दोनत कर डीआईजी/आईआरबी भोंडसी गुरुग्राम का जिम्मा सौंपा गया है. हरियाणा पुलिस विभाग के लिए जारी तबादला आदेशों के अनुसार अर्श वर्मा को महेंद्रगढ़ के एसपी का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा और भी कई बड़े अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं.
इन बड़े अधिकारियों की बदली जिम्मेदारी
- एडीजीपी लॉ इन ऑर्डर ममता सिंह को एडीजीपी स्टेट क्राइम ब्रांच लगाया गया.
- आईपीएस संजय कुमार को एडीजीपी लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी
- आईपीएस अमिताभ ढिल्लों को एडीजीपी एंटी करप्शन ब्यूरो भी लगाया गया.
- आईपीएस आलोक कुमार को डीजीपी लिटिगेशन लगाया गया.
- आईपीएस संजीव कुमार जैन को डीजीपी ह्यूमन राइट कमीशन का जिम्मा.
- आईपीएस राजेश दुग्गल को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम लगाया गया.
25 फरवरी की शाम को झज्जर के बहादुरगढ़ में कार सवार अज्ञात हमलावरों ने इनेलो नेता नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सरेआम हुए इस सनसनीखेज हत्या से हड़कंप मच गया. विपक्ष ने सरकार पर हमला शुरू कर दिया. विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भी खूब हंगामा हुआ. विपक्ष के नेताओं ने हरियाणा विधानसभा में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री अनिल विज से सवाल किए. अनिल विज ने हत्याकांड को लेकर जवाब जरूर दिए लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा.
नफे सिंह राठी हत्याकांड से जुड़े किसी भी आरोपी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हत्या की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है. कपिल सांगवान ने अपने जीजा और दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए राठी को मौत के घाट उतारने का दावा किया है. हलांकि सोशल मीडिया पर किए गए इस दावे की छानबीन पुलिस कर रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि हत्यारे कौन हैं और पुलिस कब तक उन्हें गिरफ्तार कर पाती है.
ये भी पढ़ें:
- नफे सिंह राठी हत्याकांड: SIT ने की कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी और संदीप राठी से पूछताछ, बीजेपी पूर्व विधायक को भी नोटिस
- हरियाणा इनेलो नेता नफे सिंह राठी हत्याकांड, परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला राजस्थान से गिरफ्तार
- लंदन में बैठे गैंगस्टर नंदू ने ली नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट