नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली द्वारा शुक्रवार को राज्यसभा में प्राइवेट बिल लाते ही हंगामा मच गया. इस मसले पर आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर शनिवार को निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के खिलाफ हमेशा थी और हमेशा रहेगी.
OBC को जनसंख्या के हिसाब से मिले आरक्षण
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "...भाजपा दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, मुसलमानों, ईसाइयों, सिखों के खिलाफ है और अगर यह ओबीसी आरक्षण बिल आया है और भाजपा की नीयत साफ है तो उन्हें बिल पास करना चाहिए. यह बिल देश के पिछड़े वर्ग के लोगों के हित में है और हम इस बिल का एक बार नहीं बल्कि 1000 बार समर्थन करेंगे."
भाजपा का असली चेहरा देश के सामने उजागर
संजय सिंह ने कहा कि, " मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि अगर आपकी पार्टी और आपकी नीयत साफ है तो इससे अच्छा कोई बिल नहीं आ सकता, इस बिल को पास करें, जनसंख्या के आधार पर ओबीसी के लिए आरक्षण होना चाहिए...इस बिल का विरोध करके भाजपा ने अपना असली चेहरा पूरे देश के सामने उजागर कर दिया है.."
VIDEO | “What happened with Congress MP Neeraj Dangi (in Rajya Sabha), who belongs to Dalit community, shows BJP’s anti-Dalit and anti-Adivasi face to everyone. Why does the BJP hate backward people so much? Why don't they want caste census to happen?” says AAP MP Sanjay Singh… pic.twitter.com/YM01tbBLKM
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2024
यह भी पढ़ें- दिल्ली के सरकारी स्कूलों में MEGA PTM आयोजित, शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्कूल में पेरेंट्स और बच्चों से की बात
आप सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "कांग्रेस सांसद नीरज डांगी (राज्यसभा में) जो दलित समुदाय से हैं, उनके साथ जो हुआ, उससे भाजपा का दलित-विरोधी और आदिवासी-विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है। भाजपा पिछड़े लोगों से इतनी नफरत क्यों करती है? वे जाति जनगणना क्यों नहीं करवाना चाहते?"
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, " ...bjp is against dalits, backward classes, tribals, minorities, muslims, christians, sikhs and if this obc reservation bill has come and bjp's intention is clear, then they should pass the bill. this bill is in the interest of the… pic.twitter.com/NPTUQQQMrO
— ANI (@ANI) July 27, 2024
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार पुराना वाहन स्क्रैप कराकर नया वाहन खरीदने पर कर में देगी छूट, LG के पास प्रस्ताव