ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में रेत माफिया ने जब्त हुई गाड़ियों को किया गायब, खनिज विभाग अब करेगा कार्रवाई

रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं. महानदी के देवरघटा में अवैध खनन करते दो गाड़ियों को खनिज विभाग ने सीज किया था.

Sand mafia game
खनिज विभाग का एक्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

जांजगीर चांपा: अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन और खनिज विभाग विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों प्रशासन के निर्देश पर खनिज विभाग ने महानदी के देवरघटा में रेड किया. रेड के दौरान अवैध खनन में इस्तेमाल किए जाने वाले गाड़ियों को जब्त किया. घटना के बाद खनिज माफिया के गुर्गों ने सील तोड़कर सीज की गई गाड़ी को मौके से गायब कर दिया. खनिज विभाग की टीम अब गायब चैन माउंटेन गाड़ी की तलाश कर रही है. तलाशी के दौरान एक गाड़ी खनिज विभाग को मिल गई है दूसरे की तलाश जारी है.

रेत माफिया का खेल: खनिज विभाग के मुताबिक जिले में रेत घाटों का ठेका नहीं हुआ है. बावजूद इसके बिना रायल्टी चुकाए अवैध रेत का खनन जारी है. बिलासपुर और रायपुर के रेत माफिया यहां एक्टिव हैं. खनिज विभाग भी लगातार अवैध रेत खनन के खिलाफ एक्शन ले रहा है. इसी कड़ी में खनिज विभाग की टीम ने दो चेन माउंटेन को जब्त किया था. जब्त किए गए गाड़ियों को माफिया के लोग सील तोड़कर ले गए. खनिज विभाग की टीम अब आरटीओ के जरिए गाड़ियों के मालिक का पता तलाश रही है.

खनिज विभाग अब करेगा कार्रवाई (ETV Bharat)

हमें बताया गया कि जब्त की गई गाड़ियों को किसी ने गायब कर दिया है. मौके पर जाकर चेक किया तो दोनों गाड़ियां मौके से गायब मिली. एक गाड़ी तो झाड़ियों में छिपाकर रखी थी जो मिल गई. दूसरे गाड़ी की तलाश जारी है. ओरटीओ विभाग की मदद से हम गाड़ियों के मालिक की पहचान कर रहे हैं. :पी डी जाड़े, खनिज निरीक्षक

कलेक्टर के निर्देश: माफिया की करतूत की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग को कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि बरामद किए गए वाहन को थाने में सुरक्षित रखा जाए. कलेक्टर ने इसके साथ ही सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

धमतरी में महानदी का सीना छलनी कर रहे खनन माफिया, मुंबई में है यहां के रेत की भारी डिमांड
धमतरी जिला पंचायत की आखिरी बैठक ! लड़ेड में अवैध खदान पर जमकर बहस
रेत खनन को लेकर ग्रामीण लामबंद, अधिकारी बोले परमिशन से हो रहा खनन
बलौदाबाजार खनिज विभाग की अवैध रेत खनन, परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 9 गाड़ियां जब्त

जांजगीर चांपा: अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन और खनिज विभाग विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों प्रशासन के निर्देश पर खनिज विभाग ने महानदी के देवरघटा में रेड किया. रेड के दौरान अवैध खनन में इस्तेमाल किए जाने वाले गाड़ियों को जब्त किया. घटना के बाद खनिज माफिया के गुर्गों ने सील तोड़कर सीज की गई गाड़ी को मौके से गायब कर दिया. खनिज विभाग की टीम अब गायब चैन माउंटेन गाड़ी की तलाश कर रही है. तलाशी के दौरान एक गाड़ी खनिज विभाग को मिल गई है दूसरे की तलाश जारी है.

रेत माफिया का खेल: खनिज विभाग के मुताबिक जिले में रेत घाटों का ठेका नहीं हुआ है. बावजूद इसके बिना रायल्टी चुकाए अवैध रेत का खनन जारी है. बिलासपुर और रायपुर के रेत माफिया यहां एक्टिव हैं. खनिज विभाग भी लगातार अवैध रेत खनन के खिलाफ एक्शन ले रहा है. इसी कड़ी में खनिज विभाग की टीम ने दो चेन माउंटेन को जब्त किया था. जब्त किए गए गाड़ियों को माफिया के लोग सील तोड़कर ले गए. खनिज विभाग की टीम अब आरटीओ के जरिए गाड़ियों के मालिक का पता तलाश रही है.

खनिज विभाग अब करेगा कार्रवाई (ETV Bharat)

हमें बताया गया कि जब्त की गई गाड़ियों को किसी ने गायब कर दिया है. मौके पर जाकर चेक किया तो दोनों गाड़ियां मौके से गायब मिली. एक गाड़ी तो झाड़ियों में छिपाकर रखी थी जो मिल गई. दूसरे गाड़ी की तलाश जारी है. ओरटीओ विभाग की मदद से हम गाड़ियों के मालिक की पहचान कर रहे हैं. :पी डी जाड़े, खनिज निरीक्षक

कलेक्टर के निर्देश: माफिया की करतूत की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने खनिज विभाग को कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि बरामद किए गए वाहन को थाने में सुरक्षित रखा जाए. कलेक्टर ने इसके साथ ही सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

धमतरी में महानदी का सीना छलनी कर रहे खनन माफिया, मुंबई में है यहां के रेत की भारी डिमांड
धमतरी जिला पंचायत की आखिरी बैठक ! लड़ेड में अवैध खदान पर जमकर बहस
रेत खनन को लेकर ग्रामीण लामबंद, अधिकारी बोले परमिशन से हो रहा खनन
बलौदाबाजार खनिज विभाग की अवैध रेत खनन, परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 9 गाड़ियां जब्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.