रामपुर: समेज त्रासदी के बाद आज 9वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस त्रासदी में 36 लोग बाढ़ में बह कर लापता हुए थे, जिनमें से 3 शवों की शिनाख्त लापता लोगों के तौर पर हुई है. जबकि बाकी बचे लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आज 9वें दिन 5 शव बरामद किए गए हैं.
दोघरी से 4 शव बरामद
सुन्नी डैम के पास दोघरी क्षेत्र से चार शव बरामद किए गए हैं. रेस्क्यू टीम के मुताबिक दो शव पुरुषों के हैं, जबकि एक शव लड़की का है, जिसकी उम्र 14 से 15 साल के करीब बताई जा रही है. इसके साथ ही एक महिला का क्षत-विक्षत हालत में एक शव मिला है. ये जानकारी डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने दी है.
"शव क्षत-विक्षत हैं. शवों को कब्जे में लेकर इन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन कुल्लू को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है." - अनुपम कश्यप, डीसी शिमला
नोगली से महिला का शव बरामद
वहीं, समेज सर्च ऑपरेशन के 9वें दिन नोगली से एक महिला का शव बरामद हुआ है. एसडीएम निशांत तोमर ने बताया, "शव कल्पना केदारटा पत्नी जयसिंह का है. जो कि ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत थी. शव को कब्जे में लेकर रेस्क्यू टीम ने पोस्टमार्टम के लिए रामपुर अस्पताल भेज दिया है." गौरतलब है कि 31 जुलाई की रात को बाढ़ में बहने से पहले कल्पना ने इंस्टाग्राम वीडियो अपलोड की थी, जिसमें वो बैकग्राउंड ऑडियो के साथ लिपसिंग करते हुए कहती हैं, 'मैं अपनी जान के साथ इतना बड़ा रिस्क नहीं ले सकती अगर कहीं मौत आ गई तो! मैंने अभी तो जिंदगी में कुछ नहीं देखा.' इसके बाद सच में ही मौत कल्पना तक आ पहुंची. कल्पना के लापता होने के बाद ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
अब तक 4 शवों कि शिनाख्त
गौरलतब है कि 31 जुलाई की रात को बादल फटने के कारण समेज के साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई. जिसने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया और पूरा गांव मलबे के ढेर में तब्दील हो गया. इसमें 36 लोग बाढ़ में बहकर लापता हो गए थे. 1 अगस्त से समेज क्षेत्र में रेस्क्यू एंड सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक रेस्क्यू टीम ने अलग-अलग जगह से 15 शव बरामद किए हैं. जिनमें से 4 शवों की शिनाख्त कर ली गई है. जबकि बाकी 11 शवों के डीएनए लिए गए हैं और उनकी शिनाख्त की जा रही है. वहीं, रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आज त्रासदी के 9वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.