ETV Bharat / state

संभल में वकील को गोलियों से भूना, हत्या से इलाके में मची सनसनी - SAMBHAL ADVOCATE SHOT DEAD

संभल में एक वकील की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की.

ETV Bharat
अधिवक्ता सत्यपाल सिंह (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

संभल: जिले में दिनदहाड़े एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिवक्ता की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेने की बात कही है. मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है. मौत से पूर्व मृतक की एक वीडियो भी वायरल हो रही है.

पूरा मामला बहजोई थाना क्षेत्र के गांव कनेटा का है. जो कलेक्ट्रेट से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. बुधवार की सुबह गांव निवासी 36 वर्षीय अधिवक्ता सत्यपाल सिंह दूध लेकर अपने घर लौट रहे थे. तभी बाइक सवार लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. गोलीकांड की सूचना पर इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर आ पहुंची. पुलिस ने जख्मी अवस्था में घायल अधिवक्ता को बहजोई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

एसपी कृष्ण बिश्नोई ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - घर में घुसकर जीजा ने की साली की हत्या, प्रेम प्रसंग की आशंका - SHAHJAHANPUR NEWS

अधिवक्ता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. इससे पूर्व गोली लगने से पहले वह जमीन पर तड़प रहे थे. अधिवक्ता सत्यपाल सिंह की वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाई जो अब वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में जख्मी अवस्था में अधिवक्ता कह रहे हैं, कि बाइक पर दो लोग आए थे. दोनों के पास तमंचे मौजूद थे. दोनों ही लोगों ने गोली मारी है. हरदोई गंज के आदमियों ने फायरिंग की और सीधे भाग गए.

उधर मृतक के भाई नरेश कुमार ने बताया, कि उनका भाई दूध लेकर घर वापस आ रहा था. दो व्यक्ति गणेश और मधु इन्होंने शादी की रंजिश को लेकर बिजली घर के पास गोली मार दी. इन्होंने अपने साले के लड़के की शादी कराई थी. इनको फिरौती देकर मरवाया गया है.

एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया, कि आज सुबह 112 को सूचना मिली कि मोटर साइकिल सवार लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. रास्ते में उनकी मौत हो गई. उन्होंने पुलिस को बताया, मृतक की गणेश अन्य व्यक्ति से रंजिश चल रही थी. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में एक मोटर साइकिल नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें - हैवानियत; मासूम को चिप्स खिलाया, पानी पिलाया और उठा ले गया, रोया तो मुंह दबा कर दी हत्या - CHARBAGH RAILWAY STATION MURDER

संभल: जिले में दिनदहाड़े एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिवक्ता की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेने की बात कही है. मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है. मौत से पूर्व मृतक की एक वीडियो भी वायरल हो रही है.

पूरा मामला बहजोई थाना क्षेत्र के गांव कनेटा का है. जो कलेक्ट्रेट से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. बुधवार की सुबह गांव निवासी 36 वर्षीय अधिवक्ता सत्यपाल सिंह दूध लेकर अपने घर लौट रहे थे. तभी बाइक सवार लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. गोलीकांड की सूचना पर इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर आ पहुंची. पुलिस ने जख्मी अवस्था में घायल अधिवक्ता को बहजोई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

एसपी कृष्ण बिश्नोई ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - घर में घुसकर जीजा ने की साली की हत्या, प्रेम प्रसंग की आशंका - SHAHJAHANPUR NEWS

अधिवक्ता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. इससे पूर्व गोली लगने से पहले वह जमीन पर तड़प रहे थे. अधिवक्ता सत्यपाल सिंह की वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाई जो अब वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में जख्मी अवस्था में अधिवक्ता कह रहे हैं, कि बाइक पर दो लोग आए थे. दोनों के पास तमंचे मौजूद थे. दोनों ही लोगों ने गोली मारी है. हरदोई गंज के आदमियों ने फायरिंग की और सीधे भाग गए.

उधर मृतक के भाई नरेश कुमार ने बताया, कि उनका भाई दूध लेकर घर वापस आ रहा था. दो व्यक्ति गणेश और मधु इन्होंने शादी की रंजिश को लेकर बिजली घर के पास गोली मार दी. इन्होंने अपने साले के लड़के की शादी कराई थी. इनको फिरौती देकर मरवाया गया है.

एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया, कि आज सुबह 112 को सूचना मिली कि मोटर साइकिल सवार लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. रास्ते में उनकी मौत हो गई. उन्होंने पुलिस को बताया, मृतक की गणेश अन्य व्यक्ति से रंजिश चल रही थी. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में एक मोटर साइकिल नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें - हैवानियत; मासूम को चिप्स खिलाया, पानी पिलाया और उठा ले गया, रोया तो मुंह दबा कर दी हत्या - CHARBAGH RAILWAY STATION MURDER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.