प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह की अखिलेश यादव से बढ़ी दूरियों के बीच कांग्रेस नेताओं से हुई मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है. शनिवार को लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह का हाल चाल लेने और उनसे मुलाकात करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय गए थे.
कांगेस नेताओं से कुंवर रेवती रमण सिंह की इस मुलाकात को लेकर सपा के एक और दिग्गज नेता के सपा में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है. सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह 18 मार्च को अस्वस्थ होने पर पीजीआई में भर्ती हुए थे. शनिवार को उनके डिस्चार्ज होने से पहले कांग्रेस के नेताओ ने अस्पताल में ही पहुंच कर उनसे मुलाकात की और उसी समय की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कुंवर रेवती रमण सिंह जल्द ही समाजवादी पार्टी से किनारा कर सकते हैं. मुलायम सिंह यादव में बेहद करीबी रहे सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह ने अखिलेश से रिश्तों में खटास की बात कुछ दिन पहले ही कही थी. पार्टी में अखिलेश द्वारा उनकी अनदेखी किए जाने की बात भी कही थी.
इसी बीच कांग्रेस के साथ गठबंधन में समझौता करके इलाहाबाद सीट को कांग्रेस के खाते में दे दिया गया था, जिससे भी रेवती रमण सिंह की अखिलेश यादव से दूरी और बढ़ गयी है. अब रेवती रमण सिंह के बीमार होकर पीजीआई में भर्ती होने के दौरान अखिलेश यादव उनका हाल लेने नहीं गए और कांग्रेस पार्टी के दो बड़े नेता उनका हाल चाल जानने और उनसे मुलाकात करने अस्पताल पहुंच रहे हैं.
जिसको लेकर सपा से लेकर कांग्रेस पार्टी तक में चर्चाओं का बाजार गर्म है. आपको बता दें कि कुंवर रेवती रमण सिंह इलाहाबाद लोकसभा सीट से अपने बेटे पूर्व विधायक व मंत्री रह चुके उज्ज्वल रमण सिंह को लोकसभा का उम्मीदवार बनवाना चाहते हैं. लेकिन, अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव और रेवती रमण सिंह के रिश्तों का भी ख्याल नहीं रखा.
शायद यही वजह है कि अब रेवती रमण सिंह भी समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ने का मन बना चुके हैं. प्रयागराज से इनके बेटे उज्ज्वल रमन सिंह को कांग्रेस का टिकट मिलने की बात चल रही है. हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से सपा छोड़कर किसी दूसरे दल में जाने की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन माना यही जा रहा है कि जल्द ही वो सपा छोड़कर किसी और दल का दामन थाम सकते हैं.
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भले ही अस्पताल में जाकर रेवती रमण सिंह का हाल चाल पूछकर उनसे मुलाकात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है. इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया में सामने आयी तो उसको देखकर कांग्रेस नेताओं में उत्साह की लहर दौड़ गयी.
कांग्रेस के नेताओं ने कुंवर रेवती रमण सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के कयास से भी कांग्रेसी नेताओं में उत्साह और वो रेवती रमण सिंह का पार्टी में स्वागत करने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता इरशादउल्ला ने कहा कि अगर रेवती रमण सिंह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे. उससे उनकी पार्टी मजबूत हो जाएगी.
सिर्फ इलाहाबाद सीट ही नहीं उनके प्रभाव से आसपास की सीटों पर भी पार्टी मजबूत होगी. कांग्रेस के नेता रेवती रमण सिंह के सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का इंतज़ार कर रहे हैं. उनका कहना है की वो बेसब्री से रेवती रमण सिंह का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सपा के बाद बसपा ने भी हाथरस में उतारा पैराशूट उम्मीदवार, भाजपा ने अभी नहीं खोले पत्ते