जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 9वीं की छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल के रंग में बदलाव करने का फैसला किया है, लेकिन इस फैसले पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज करा दी है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी जबरन करोड़ों रुपये खर्च कर साइकिलों का रंग बदल कर शिक्षा में भगवाकरण करना चाह रही है. कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों पर बीजेपी ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस को त्याग और तेज का प्रतीक भगवा रंग से परहेज क्यों ?
भगवा से परहेज क्यों ? : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार में काली साइकिल दी जाती थी, अब हमारी सरकार अगर उनका कलर केसरिया करके दे रही है तो उसे कांग्रेस को इतनी आपत्ति क्यों हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं कि करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं. उन्होंने भी यो सरकार में आते ही रंग बदला था, फिर उनसे तो कोई सवाल नहीं पूछता. मेरा सवाल तो कांग्रेस से है कि उन्हें भगवा रंग से इतना परहेज क्यों है ? भगवा रंग त्याग और तेज का प्रतीक है.
पढ़ें : राजस्थान में छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल एक बार फिर केसरिया रंग की होगी - Colour of Cycles
जब यह बार-बार भवन का नाम बदलकर राजीव गांधी के नाम पर कर देते हैं, तब इनसे सवाल क्यों नहीं किया जाता हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह दो तरीके का व्यवहार ठीक नहीं है. उनकी की तो ये फितरत जो गई बस बयानबाजी करकर सुर्खियों में बने रहे. राठौड़ ने कहा कि केसरिया तो एक प्रतीक है, वो रात को भी सपने में भगवा-भगवा कहते रह जाएंगे और हम पनपते जाएंगे. बता दें कि प्रदेश की भजनलाल सरकार सरकारी स्कूल की छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल का रंग अब केसरिया कर दिया गया है. जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल का रंग काला हुआ करता था.
मंत्रियों-विधायकों में कोई मतभेद नहीं : लालसोट से भाजपा विधायक रामबिलास मीणा और यूडीएएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बीच हुए आरोप-प्रत्यारोप पर अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमारे यहां सरकार अच्छे से काम कर रही है. दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं है. विधायक से मेरी बात हुई हैं. रामबिलास मीणा झाबर सिंह खर्रा साहब का बहुत आदर करते हैं. हमारे यहां सरकार अच्छा काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष तो कभी नहीं कहेगा कि सरकार अच्छा काम कर रही है, लेकिन हमारे विधायक, मंत्री और सरकार काम कर रही है. किसी के बीच में कोई ना नाराजगी है और नहीं कोई विवाद है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार दिन-रात जनता की सेवा के लिए काम कर रही है और इसमें सभी जनप्रतिनिधि सरकार का साथ दे रहे हैं.