ETV Bharat / state

दूसरों को 'रौशनी' देकर पानी में दफ्न हुई पुरानी टिहरी, जलस्तर घटने पर दिखा राजमहल, ताजा हुई यादें - Raj palace seen in Tehri Lake

Raj palace submerged in Tehri lake, Tehri lake Water level decreased टिहरी डैम का जलस्तर घटते ही खंडहर राजमहल दिखने लगा है. टिहरी की इस धरोहर को देखने के लिए आज भी लोगों की भीड़ लगती है. इसे देखकर आज भी लोगों की आंखें भर आती हैं.

Etv Bharat
दूसरों को 'रौशनी' देकर पानी में दफ्न हुई पुरानी टिहरी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 28, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 6:26 PM IST

दूसरों को 'रौशनी' देकर पानी में दफ्न हुई पुरानी टिहरी

टिहरी: डैम का जलस्तर कम होने के बाद पुरानी टिहरी का खंडहर राजमहल दिखने लगा है. जिसे देखने के लिये लोगों की भीड़ जुट गई है. टिहरी डैम में डूबे खंडहर राजमहल को देखकर लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. देहरादून में बसे टिहरी के वासी भी आज इस यादगार दृश्य को देखने के लिए टिहरी पहुंचे.

Tehri Raj palace
झील में डूबा टिहरी

पुरानी टिहरी और राजमहल को देख लोग भाव बिभोर हो गये. उन्होंने कहा टिहरी झील का जलस्तर कम होने से जब पुरानी टिहरी दिखाई देती है तो आंखों में आंसू आ जाते हैं. उन्होंने कहा पुरानी टिहरी स्वर्ग थी, जो किसी भी देश में नहीं है. लोगों ने बताा टिहरी को पहले त्रिहरी कहते थे. बताते हैं कि इस जगह पर ब्रह्मा बिष्णु महेश नहाने आते थे. इस लिये इसे त्रिहरी कहते थे.

Tehri Raj palace
पुरानी टिहरी

स्थानीय लोगों ने कहा जब टिहरी झील का पानी कम होता है तह पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन को राजमहल तक जाने के लिए नाव लगानी चाहिये. जिससे लोग राजमहल तक जा सकें. उन्होंने कहा ऐसा करने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.साथ ही धरोधर को लेकर भी लोग जागरुक होंगे.

Tehri Raj palace
टिहरी राजपरिवार

बता दें 1965 में तत्कालीन केन्द्रीय सिंचाई मंत्री केएल राव ने टिहरी डैम बनाने की घोषणा की. 29 जुलाई 2005 को टिहरी शहर में पानी घुसा, करीब सौ परिवारों को अंतिम रूप से शहर छोड़ना पड़ा. साथ ही 29 अक्टूबर 2005 को टिहरी डैम की टनल 2 बन्द की गई और पुराने टिहरी शहर में जल भराव शुरू हुआ. जिसके बाद ये शहर हमेशा के लिए पानी में दफ्न हो गया. 30 जुलाई 2006 में टिहरी डैम से बिजली का उत्पादन शुरू होने लगा.

पढे़ं-टिहरी डैम में डूबा 208 साल पुराना राजमहल दिखा तो भावुक हुए लोग, देश के लिए ली थी जल समाधि

पढे़ं-टिहरी डैम का जलस्तर घटते ही दिखने लगा राजमहल, भर आई लोगों की आंखें

दूसरों को 'रौशनी' देकर पानी में दफ्न हुई पुरानी टिहरी

टिहरी: डैम का जलस्तर कम होने के बाद पुरानी टिहरी का खंडहर राजमहल दिखने लगा है. जिसे देखने के लिये लोगों की भीड़ जुट गई है. टिहरी डैम में डूबे खंडहर राजमहल को देखकर लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. देहरादून में बसे टिहरी के वासी भी आज इस यादगार दृश्य को देखने के लिए टिहरी पहुंचे.

Tehri Raj palace
झील में डूबा टिहरी

पुरानी टिहरी और राजमहल को देख लोग भाव बिभोर हो गये. उन्होंने कहा टिहरी झील का जलस्तर कम होने से जब पुरानी टिहरी दिखाई देती है तो आंखों में आंसू आ जाते हैं. उन्होंने कहा पुरानी टिहरी स्वर्ग थी, जो किसी भी देश में नहीं है. लोगों ने बताा टिहरी को पहले त्रिहरी कहते थे. बताते हैं कि इस जगह पर ब्रह्मा बिष्णु महेश नहाने आते थे. इस लिये इसे त्रिहरी कहते थे.

Tehri Raj palace
पुरानी टिहरी

स्थानीय लोगों ने कहा जब टिहरी झील का पानी कम होता है तह पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन को राजमहल तक जाने के लिए नाव लगानी चाहिये. जिससे लोग राजमहल तक जा सकें. उन्होंने कहा ऐसा करने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.साथ ही धरोधर को लेकर भी लोग जागरुक होंगे.

Tehri Raj palace
टिहरी राजपरिवार

बता दें 1965 में तत्कालीन केन्द्रीय सिंचाई मंत्री केएल राव ने टिहरी डैम बनाने की घोषणा की. 29 जुलाई 2005 को टिहरी शहर में पानी घुसा, करीब सौ परिवारों को अंतिम रूप से शहर छोड़ना पड़ा. साथ ही 29 अक्टूबर 2005 को टिहरी डैम की टनल 2 बन्द की गई और पुराने टिहरी शहर में जल भराव शुरू हुआ. जिसके बाद ये शहर हमेशा के लिए पानी में दफ्न हो गया. 30 जुलाई 2006 में टिहरी डैम से बिजली का उत्पादन शुरू होने लगा.

पढे़ं-टिहरी डैम में डूबा 208 साल पुराना राजमहल दिखा तो भावुक हुए लोग, देश के लिए ली थी जल समाधि

पढे़ं-टिहरी डैम का जलस्तर घटते ही दिखने लगा राजमहल, भर आई लोगों की आंखें

Last Updated : Apr 28, 2024, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.