रुद्रपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां रह रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर रुद्रपुर में बंगाली समाज ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बंगाली समुदाय के लोगों ने बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.
बंगाली समाज के लोगों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर रुद्रपुर में बंगाली समाज के लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने भारत सरकार से हिंदुओं की रक्षा करने की मांग की है. रुद्रपुर के रामलीला मैदान में पहुंचकर बंगाली समाज से जुड़े लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भारत सरकार से हिंदुओं की रक्षा करने की मांग उठाई. बंगाली समुदाय ने बांग्लादेश के कट्टरपंथियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि हिंदुओं का उत्पीड़न बंद करें, अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे.
मोदी सरकार से की सुरक्षा देने की मांग: बंगाली समाज के सभी लोग रोडवेज के पास रामलीला मैदान में एकत्रित हुए जिसके बाद रामलीला मैदान से डीडी चौक बाजार होते हुए अपने धरने को समाप्त किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू के मंदिर तोड़े जा रहे हैं, हिंदू की हत्या की जा रही है और मां बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है. भारत सरकार को इस मामले में कड़े कदम उठाने चाहिए. ताकि वहां रह रहे हिंदू परिवारों की रक्षा हो सके. उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में लाने की मांग की.
पढ़ें-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से भाजपाइयों में गुस्सा, सुरक्षा की मांग को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन