ETV Bharat / state

एक्स-रे करवाने गए 3 युवकों ने महिला कर्मचारी के साथ की बदतमीजी, बचाने आए दो अन्य को पीटा - Hospital Staff Assaulted in Sikar - HOSPITAL STAFF ASSAULTED IN SIKAR

Ruckus in Government Hospital, सीकर के फतेहपुर में उप जिला अस्पताल में एक्स-रे करवाने आए 3 युवकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की. घटना में एक कर्मचारी घायल हो गया. घटना के बाद अस्पताल स्टाफ ने कार्य का बहिष्कार कर दिया और सभी लामबंद हो गए.

अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट
अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट (ETV Bharat Sikar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 6:37 PM IST

अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट (ETV Bharat Sikar)

फतेहपुर (सीकर). कस्बे के उप जिला चिकित्सालय में मंगलवार को कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एक्स-रे करवाने को लेकर रोलसाहबसर निवासी तीन युवकों ने महिला कर्मचारी से बदतमीजी की तो सहयोगी सुनील कुमार व मुकेश कुमार बिलोनिया बीच-बचाव करने के लिए आए. इस दौरान उनके साथ भी मारपीट की गई, जिससे कर्मचारी सुनील कुमार घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के ट्रॉमा यूनिट में कार्यरत कर्मचारियों ने बीच बचाव किया और तीनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. घटना के बारे में अस्पताल में सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ ने कार्य का बहिष्कार कर दिया और सभी लामबंद हो गए.

कोतवाल सुभाष बिजारणियां का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. अस्पताल स्टाफ से बातचीत करके मामले को शांत करवाया है. कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आते ही अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का मेडिकल करवा लिया गया है. उनकी ओर से दी गई प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. एमबीएस अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों ने छोड़ा काम, तीमारदार पर मारपीट का आरोप

72 घंटे का अल्टीमेटम : अस्पताल प्रभारी डॉ. एस.एन. सबल का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. सभी कर्मचारी अब कार्य कर रहे हैं. बता दें कि ब्लॉक नर्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष विजयपाल झूरिया ने सभी कर्मचारियों के नाम से एक ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर 72 घंटे के बाद सभी अस्पताल कर्मी कार्य का बहिष्कार करेंगे.

अस्पताल कर्मचारियों के साथ मारपीट (ETV Bharat Sikar)

फतेहपुर (सीकर). कस्बे के उप जिला चिकित्सालय में मंगलवार को कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एक्स-रे करवाने को लेकर रोलसाहबसर निवासी तीन युवकों ने महिला कर्मचारी से बदतमीजी की तो सहयोगी सुनील कुमार व मुकेश कुमार बिलोनिया बीच-बचाव करने के लिए आए. इस दौरान उनके साथ भी मारपीट की गई, जिससे कर्मचारी सुनील कुमार घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के ट्रॉमा यूनिट में कार्यरत कर्मचारियों ने बीच बचाव किया और तीनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. घटना के बारे में अस्पताल में सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ ने कार्य का बहिष्कार कर दिया और सभी लामबंद हो गए.

कोतवाल सुभाष बिजारणियां का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. अस्पताल स्टाफ से बातचीत करके मामले को शांत करवाया है. कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आते ही अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का मेडिकल करवा लिया गया है. उनकी ओर से दी गई प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. एमबीएस अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों ने छोड़ा काम, तीमारदार पर मारपीट का आरोप

72 घंटे का अल्टीमेटम : अस्पताल प्रभारी डॉ. एस.एन. सबल का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. सभी कर्मचारी अब कार्य कर रहे हैं. बता दें कि ब्लॉक नर्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष विजयपाल झूरिया ने सभी कर्मचारियों के नाम से एक ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर 72 घंटे के बाद सभी अस्पताल कर्मी कार्य का बहिष्कार करेंगे.

Last Updated : Jul 23, 2024, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.