ETV Bharat / state

भूपेश बघेल का काफिला रोकने का मामला, भिलाई 3 थाने में कांग्रेस और भाजपाइयों का हंगामा - Bhupesh Baghel convoy stopped - BHUPESH BAGHEL CONVOY STOPPED

BHUPESH BAGHEL CONVOY STOPPED भिलाई 3 थाने में कांग्रेस नेता पर बजरंग कार्यकर्ता को जबरन उठाने और थाने लेकर मारपीट के मामले में छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया " कांग्रेस कार्यकर्ता और सभापति आरोपी अमित लखवानी को लेकर थाने पहुंचे थे जहां तुरंत पुलिस स्टाफ ने बजरंग दल के कार्यकर्ता को उनसे छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया. " सीएसपी ने इंसपेक्टर के कैबिन में भाजपाइयों के हंगामे पर कहा कि-" व्यवस्था संभालने के दौरान गलतफहमी हुई." Ruckus in Bhilai 3 police station

BHUPESH BAGHEL CONVOY STOPPED
भूपेश बघेल का काफिला रोकने के मामले ने पकड़ा तूल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 27, 2024, 8:10 AM IST

Updated : Aug 27, 2024, 1:40 PM IST

भिलाई\दुर्ग: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोकने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में सोमवार को भिलाई 3 थाने में जमकर हंगामा हुआ. छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया-" भूपेश बघेल के कारकेट को रोकने के मामले में कुछ लोगों का नाम सामने आया था. जिसमें एक आरोपी अमित लखवानी मार्केट में घूम रहा था. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और सभापति कृष्णा चंद्राकर ने लखवानी को मार्केट से उठाया और अपनी गाड़ी में बैठाकर भिलाई 3 थाना लेकर आए. इसी मामले को लेकर भाजपा नेता थाने पहुंचे और अमित लखवानी की तरफ से सभापति कृष्णा चंद्राकर और दूसरे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आगे की कार्रवाई की जाएगी."

भिलाई में थाने के बाहर प्रदर्शन पर छावनी सीएसपी हरीश पाटिल (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस कार्यकर्ता और सभापति कृष्णा चंद्राकर पर कथित आरोपों पर पुलिस का बयान: थाने में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की कथित पिटाई के मामले में छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया-" सभापति कृष्णा चंद्राकर और कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे ही अमित लखवानी को थाने लेकर पहुंचे, तुरंत टीआई और स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाया और अमित लखवानी को अपने सुपुर्द नामे में लिया गया. घटना के दौरान थाने में टीआई के साथ मैं खुद मौजूद था. "

Ruckus in Bhilai 3 police station
भिलाई में थाने के बाहर प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

"भिलाई 3 थाने में व्यवस्था संभालने के दौरान हुई गलतफहमी": भिलाई 3 थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामे और पुलिस के साथ झूमाझटकी के मामले में छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया-" भाजपा के कुछ कार्यकर्ता आवेश में आकर नारेबाजी करते हुए इंस्पेक्टर के कैबिन के अंदर गए थे. कैबिन में भीड़ बढ़ जाने के बाद सब इंस्पेक्टर के साथ व्यवस्था बनाने के दौरान इस तरह की चीजें हुई है. गलतफहमी की स्थिति बनी है. भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाकर शांतिपूर्ण ढंग से कैबिन से बाहर निकाला गया. भीड़ को तितरबितर किया गया और कैंपस के अंदर जाने को कहा गया."

भूपेश बघेल ने लगाया काफिला रोकने का आरोप: बलौदाबाजार हिंसा में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. दुर्ग में प्रदर्शन में शामिल होने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम बघेल ने कहा-" जैसे ही हमारा काफिला सिरसा गेट पहुंचा मेरी गाड़ी रोक ली. मेरे सुरक्षाकर्मी उतरे तो उनसे धक्कामुक्की की गई. गाड़ी रोक ली गई, नारेबाजी करने लगे, गाली गलौज करने लगे. इस तरह की घटना घटी है. "

विधायक रिकेश सेन का भूपेश बघेल पर आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

रिकेश सेन का भूपेश बघेल पर आरोप: इधर भूपेश बघेल के आरोप पर विधायक रिकेश सेन ने कहा- भूपेश बघेल पुलिस को गुंडा बता रहे थे. लेकिन उनके गुंडे बजरंग दल के साथियों को किडनैप कर रहे हैं. भूपेश बघेल के दाहिने हाथ कृष्णा चंद्राकर और उनके साथी पार्षद और भिलाई 3 के मेयर निर्मल कोसरे थाने में घुसकर मार रहे हैं. ये सब बताता है कि भूपेश बघेल अब भी गुंडे पाल रहे हैं.

नशे के सौदागरों का हब बन रहा दुर्ग, पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में हो रही ड्रग्स सप्लाई - Durg becoming hub for drug dealers
दुर्ग में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बड़ी सूरक्षा चूक, पूर्व सीएम बघेल के काफिले में घुसा बजरंग दल का कार्यकर्ता - MLA Devendra Yadav arrested
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध, शाह के दौरे पर कसा तंज - CG Congress Protest

भिलाई\दुर्ग: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोकने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में सोमवार को भिलाई 3 थाने में जमकर हंगामा हुआ. छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया-" भूपेश बघेल के कारकेट को रोकने के मामले में कुछ लोगों का नाम सामने आया था. जिसमें एक आरोपी अमित लखवानी मार्केट में घूम रहा था. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और सभापति कृष्णा चंद्राकर ने लखवानी को मार्केट से उठाया और अपनी गाड़ी में बैठाकर भिलाई 3 थाना लेकर आए. इसी मामले को लेकर भाजपा नेता थाने पहुंचे और अमित लखवानी की तरफ से सभापति कृष्णा चंद्राकर और दूसरे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आगे की कार्रवाई की जाएगी."

भिलाई में थाने के बाहर प्रदर्शन पर छावनी सीएसपी हरीश पाटिल (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस कार्यकर्ता और सभापति कृष्णा चंद्राकर पर कथित आरोपों पर पुलिस का बयान: थाने में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की कथित पिटाई के मामले में छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया-" सभापति कृष्णा चंद्राकर और कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे ही अमित लखवानी को थाने लेकर पहुंचे, तुरंत टीआई और स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाया और अमित लखवानी को अपने सुपुर्द नामे में लिया गया. घटना के दौरान थाने में टीआई के साथ मैं खुद मौजूद था. "

Ruckus in Bhilai 3 police station
भिलाई में थाने के बाहर प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

"भिलाई 3 थाने में व्यवस्था संभालने के दौरान हुई गलतफहमी": भिलाई 3 थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामे और पुलिस के साथ झूमाझटकी के मामले में छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया-" भाजपा के कुछ कार्यकर्ता आवेश में आकर नारेबाजी करते हुए इंस्पेक्टर के कैबिन के अंदर गए थे. कैबिन में भीड़ बढ़ जाने के बाद सब इंस्पेक्टर के साथ व्यवस्था बनाने के दौरान इस तरह की चीजें हुई है. गलतफहमी की स्थिति बनी है. भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाकर शांतिपूर्ण ढंग से कैबिन से बाहर निकाला गया. भीड़ को तितरबितर किया गया और कैंपस के अंदर जाने को कहा गया."

भूपेश बघेल ने लगाया काफिला रोकने का आरोप: बलौदाबाजार हिंसा में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. दुर्ग में प्रदर्शन में शामिल होने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम बघेल ने कहा-" जैसे ही हमारा काफिला सिरसा गेट पहुंचा मेरी गाड़ी रोक ली. मेरे सुरक्षाकर्मी उतरे तो उनसे धक्कामुक्की की गई. गाड़ी रोक ली गई, नारेबाजी करने लगे, गाली गलौज करने लगे. इस तरह की घटना घटी है. "

विधायक रिकेश सेन का भूपेश बघेल पर आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

रिकेश सेन का भूपेश बघेल पर आरोप: इधर भूपेश बघेल के आरोप पर विधायक रिकेश सेन ने कहा- भूपेश बघेल पुलिस को गुंडा बता रहे थे. लेकिन उनके गुंडे बजरंग दल के साथियों को किडनैप कर रहे हैं. भूपेश बघेल के दाहिने हाथ कृष्णा चंद्राकर और उनके साथी पार्षद और भिलाई 3 के मेयर निर्मल कोसरे थाने में घुसकर मार रहे हैं. ये सब बताता है कि भूपेश बघेल अब भी गुंडे पाल रहे हैं.

नशे के सौदागरों का हब बन रहा दुर्ग, पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में हो रही ड्रग्स सप्लाई - Durg becoming hub for drug dealers
दुर्ग में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बड़ी सूरक्षा चूक, पूर्व सीएम बघेल के काफिले में घुसा बजरंग दल का कार्यकर्ता - MLA Devendra Yadav arrested
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध, शाह के दौरे पर कसा तंज - CG Congress Protest
Last Updated : Aug 27, 2024, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.