हल्द्वानी: पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग द्वारा नियमित चेंकिग अभियान चलाया जा रहा हैं उसके बावजूद भी टैक्सी चालक यात्रियों की जान जोखिम डालकर क्षमता से अधिक सवारियों को भर रहे हैं. जिसको देखते हुए परिवहन विभाग अब चालकों के खिलाफ गाड़ी सीज और मुकदमे की कार्रवाई करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि विकासखंड ओखलकांडा में एक यात्री वाहन जिसकी क्षमता 7 यात्रियों की थी. लेकिन चेकिंग के दौरान 17 यात्री सवार मिले. परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग के बाद वाहन चालक के खिलाफ हैडाखान पुलिस चौकी में मुकदमे करने की तहरीर दी. साथ ही वाहन का चालान किया गया है.
संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रवर्तन अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है. टीमों द्वारा ओवरलोड यात्री वाहन, बिना परमिट, फिटनेस, बीमा और शराब का सेवन आदि मामलों में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग द्वारा 28 जून से 30 जून तीन दिनों के भीतर चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां बड़ी कार्रवाई की गई है. नैनीताल जिले के पर्वतीय मार्गों पर 159 छोटी बड़ी टैक्सी वाहनों के साथ-साथ निजी और दोपहिया वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
संभागीय परिवहन अधिकारी ने पहाड़ों पर यात्रा करने वाले गाड़ी चालकों से अपील की है कि मॉनसून का सीजन है, इसको देखते हुए वाहन चालक अपने वाहनों में यात्रा के दौरान दुर्घटना के बचाव हेतु मानकों अनुपालन का अनुपालन करे.
ये भी पढ़ेंः नए कानून के तहत पहली FIR दर्ज करने वाला उत्तराखंड का पहला जिला बना हरिद्वार, DGP बोले- खत्म हुआ अंग्रेजी कानून