शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के घाटे में चल रहे होटलों को लेकर सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है. पर्यटन निगम होटल के रेनोवेशन के साथ ही अब टेक्निकल स्टाफ और शेफ की तैनाती करने जा रहा है. इसकी जानकारी हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने दी. मंगलवार को शिमला हॉलिडे होम में पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता आरएस बाली ने की. बैठक में पर्यटन विकास निगम को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.
मनाली में बनाया जाएगा आइस स्केटिंग रिंक
आरएस बाली ने बताया कि कुल्लू और धर्मशाला के चार होटलों को सबसे पहले रेनोवेट किया जाएगा. जिसमें क्लब हाउस मनाली में आइस स्केटिंग रिंक बनाने का फैसला लिया गया है, ताकि मनाली में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके. पर्यटन विकास निगम के इन होटलों में टेक्निकल स्टाफ रखने के साथ ही अच्छे शेफ भी आउटसोर्स पर रखे जाएंगे. इसके अलावा पर्यटन निगम शिमला हॉलिडे होम के साथ ही एक कार्यालय बनाने का भी फैसला लिया गया है.
सभी होटलों में टेक्निकल स्टाफ और शेफ की भर्ती
आरएस बाली ने बताया कि HPTDC की आय में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. इस साल भी HPTDC की आय में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. हिमाचल में पर्यटकों को निगम के होटलों में बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. एक ओर जहां होटलों को रेनोवेट करवाकर बेहतर बनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर हर लोकेशन के निगम के होटलों में आउटसोर्स पर नया टेक्निकल स्टाफ भर्ती करने का फैसला लिया गया है. साथ ही नए शेफ भी भर्ती किए जाएंगे, ताकि निगम के होटलों में पर्यटकों को बढ़िया खाना मिल सके. मनाली के अलावा निगम कुछ होटलों में क्लब हाउस और आइस स्केटिंग रिंक की सुविधा भी देने जा रहा है.
शिमला हॉलिडे होम के साथ बनेगा HPTDC का ऑफिस
आरएस बाली ने बताया कि HPTDC शिमला के हॉलीडे होम के साथ अपना एक नया ऑफिस बनाने जा रहा है. जिसका काम जल्द शुरू किया जाएगा. निगम के होटलों में पर्यटकों की आमद को बढ़ाने के लिए HPTDC एक कंपनी के साथ करार करने जा रहा है. जो कमरा बुकिंग होते ही निगम को एडवांस में पेमेंट दे दिया करेगी. ये करार पहली बार देश की सबसे बड़ी कंपनी के साथ हो रहा है. आरएस बाली ने बताया कि निगम के सेवानिवृत कर्मचारियों को 64 करोड़ रुपए की अदायगी की गई है. इसमें से 34 करोड़ रुपए पिछले तीन सालों में दिए गए हैं.
HPTDC के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा, "भले ही निगम के होटलों में टेक्निकल स्टाफ की आउटसोर्स पर भर्ती की जाएगी और घाटे में चल रहे होटलों के किचन का कार्य आउटसोर्स पर दिया जाएगा, लेकिन HPTDC के कर्मचारियों की नौकरी नहीं जाएगी. निगम के होटलों को ABC तीन वर्गों में बांटा है. उसी आधार पर होटलों को बेहतर बनाया जा रहा है."
रिटायर्ड IAS अधिकारी तरुण श्रीधर की नियुक्ति पर आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल पर्यटन क्षेत्र में उनका अनुभव किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके आग्रह पर ही तरुण श्रीधर निशुल्क सेवाएं देने के लिए तैयार हुए हैं. उनका मार्गदर्शन HPTDC को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.