जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सीजन में राजस्थान के स्टूडेंट्स को रियायती दर पर टिकट मिलेंगे. राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स टीम 24 मार्च को होने वाले शुरुआती मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी.
इसे लेकर सवाई मानसिंह स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. स्टेडियम में कई बदलाव किए जा रहे हैं. पूरे स्टेडियम को गुलाबी रंग की थीम मे सजाया गया है. इस बार राजस्थान में आईपीएल खेल परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा है. रॉयल्स फ्रेंचाइजी और राजस्थान सरकार के खेल विभाग ने घोषणा की है कि मैच के दौरान राजस्थान के प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. जिन्होंने राजस्थान राज्य को गौरवान्वित किया है. साथ ही पिछले वर्षों में राजस्थान क्रिकेट टीमों के पूर्व कप्तानों को भी सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ें: आईपीएल 2024-राजस्थानियों से दूर रॉयल्स, हाशिए पर घरेलू टैलेंट
500 रुपए में मिलेगा टिकट: मैच के लिए दर्शक ऑनलाइन टिकट के साथ-साथ ऑफलाइन भी खरीद सकेंगे. ऑफलाइन टिकट सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर स्थित बॉक्स ऑफिस पर उपलब्ध रहेंगे. स्टेडियम के बाहर पश्चिम गेट, पूर्वी गेट और उत्तरी गेट पर ऑफलाइन टिकट दर्शक खरीद सकेंगे. इसके अलावा 1 हजार रुपए का टिकट स्टूडेंट्स को आधी कीमत यानी 500 रुपए में मिलेगा. इसके लिए स्टूडेंट आईडी कार्ड दिखाना होगा. दर्शकों के लिए 500 से लेकर 20 हजार तक का टिकट उपलब्ध होगा.