ETV Bharat / state

Rajasthan: आरपीएससीः प्राध्यापक एवं कोच के 2202 पदों पर होगी भर्ती, यहां जानें डिटेल

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2202 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है.

ADVERTISEMENT FOR 2202 POSTS,  PROFESSOR AND COACH IN SCHOOL
राजस्थान लोक सेवा आयोग. (ETV Bharat ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2024, 7:31 PM IST

अजमेरः राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के 2 हजार 202 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 2 हजार 202 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे. मेहता ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में आयोग की ओर से जल्द सूचित किया जाएगा.

पढ़ेंः Rajasthan: RO और EO भर्ती परीक्षा 2022 को RPSC ने किया निरस्त, अब अगले साल 23 मार्च को होगी परीक्षा

किस विषय में कितने पद: आयोग की ओर से जारी प्राध्यापक एवं कोच ( स्कूल शिक्षा ) के विभिन्न 24 विषयों में प्रत्येक विषय में पदों की संख्या निम्न प्रकार है. हिंदी विषय में 350, अंग्रेजी में 325, संस्कृत विषय में 64, राजस्थानी में 7, पंजाबी में 11, उर्दू में 26 हिस्ट्री में 90, पॉलिटिकल साइंस में 225 पद हैं. इसी प्रकार ज्योग्राफी में 210, इकोनॉमिक्स में 35, सोशियोलॉजी में 16, होम साइंस में 16, केमिस्ट्री में 36, फिजिक्स में 147, गणित में 153, बायोलॉजी में 67, कॉमर्स में 340, ड्राइंग में 35, म्यूजिक में 6, फिजिकल एजुकेशन में 37, कोच ( खो खो ) में 1, कोच ( हॉकी ) में 1 और फुटबॉल कोच के 3 पद हैं.

अजमेरः राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के 2 हजार 202 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 2 हजार 202 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे. मेहता ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में आयोग की ओर से जल्द सूचित किया जाएगा.

पढ़ेंः Rajasthan: RO और EO भर्ती परीक्षा 2022 को RPSC ने किया निरस्त, अब अगले साल 23 मार्च को होगी परीक्षा

किस विषय में कितने पद: आयोग की ओर से जारी प्राध्यापक एवं कोच ( स्कूल शिक्षा ) के विभिन्न 24 विषयों में प्रत्येक विषय में पदों की संख्या निम्न प्रकार है. हिंदी विषय में 350, अंग्रेजी में 325, संस्कृत विषय में 64, राजस्थानी में 7, पंजाबी में 11, उर्दू में 26 हिस्ट्री में 90, पॉलिटिकल साइंस में 225 पद हैं. इसी प्रकार ज्योग्राफी में 210, इकोनॉमिक्स में 35, सोशियोलॉजी में 16, होम साइंस में 16, केमिस्ट्री में 36, फिजिक्स में 147, गणित में 153, बायोलॉजी में 67, कॉमर्स में 340, ड्राइंग में 35, म्यूजिक में 6, फिजिकल एजुकेशन में 37, कोच ( खो खो ) में 1, कोच ( हॉकी ) में 1 और फुटबॉल कोच के 3 पद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.