ETV Bharat / state

कोरबा में जुटे स्काउट गाइड यूथ फोरम के 400 रोवर्स एंड रेंजर्स, 9 राज्यों ने की है भागीदारी - Scout Guide Youth Forum

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 27, 2024, 8:09 PM IST

Scout Guide Youth Forum कोरबा में स्काउट गाइड नेशनल यूथ फोरम का आगाज हुआ है. इसमें स्काउटिंग के नौ राज्यों से रोवर्स, रेंजर्स की भागीदारी हो रही है. बुधवार को शुरू होने के बाद यह आयोजन 30 जून तक आयोजित किया जाएगा.

Scout Guide Youth Forum
कोरबा में जुटे स्काउट गाइड यूथ फोरम के 400 रोवर्स एंड रेंजर्स (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरबा : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा 26 से 30 जून तक नेशनल यूथ फोरम का आयोजन स्याहीमुड़ी स्थित एजुकेशल हब में किया जा रहा है. इसमें स्काउटिंग के 9 राज्य गोवा, ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दक्षिण रेलवे चेन्नई, साउथ ईस्टर्न रेलवे पश्चिम बंगाल, ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, नार्थ फ्रंटटियर रेलवे असम से 400 रोवर्स, रेंजर्स और स्टॉफ की भागीदारी हो रही है. इस दौरान कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है.

कोरबा कर रहा है मेजबानी : नेशनल यूथ फोरम की मेजबानी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, कोरबा, छत्तीसगढ़ कर रही है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और कोरबा के प्रभारी मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन और राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के दिशा निर्देश पर नेशनल यूथ फोरम की तैयारी की गई है. बुधवार को असिस्टेंड डायरेक्टर (सेंट्रल रीजन) और लीडर ऑफ कोर्स शिवांगी सक्सेना की उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ नेशनल यूथ फोरम की औपचारिक शुरुआत हुई.


युवाओं को मिलेगा सीखने का अवसर : उद्घाटन समारोह में विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमें सीखने को मिलता है और स्वयं का विकास होता है. युवा शक्ति की बदौलत ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत का सपना देखा है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने भी स्काउटिंग मूल्यों पर अपने विचार साझा किए. डॉ सोमनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संचालित शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों में रोवर, रेंजर की इकाई प्रारंभ करने पहल की गई है.

ना फीस की टेंशन, ना टिफिन का झंझट, हाईटेक पीएमश्री स्कूल में संवरेगा बचपन - PM Shree Yojana

आरंग मॉब लिंचिंग, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब तक हिरासत में चार आरोपी - ARANG LYNCHING CASE

छत्तीसगढ़ में आज से खुले स्कूल, लेकिन जर्जर भवनों में कैसे होगी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने कहा- "हमारी तैयारी पूरी" - CG SCHOOLS OPEN TODAY

कोरबा : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा 26 से 30 जून तक नेशनल यूथ फोरम का आयोजन स्याहीमुड़ी स्थित एजुकेशल हब में किया जा रहा है. इसमें स्काउटिंग के 9 राज्य गोवा, ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दक्षिण रेलवे चेन्नई, साउथ ईस्टर्न रेलवे पश्चिम बंगाल, ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, नार्थ फ्रंटटियर रेलवे असम से 400 रोवर्स, रेंजर्स और स्टॉफ की भागीदारी हो रही है. इस दौरान कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है.

कोरबा कर रहा है मेजबानी : नेशनल यूथ फोरम की मेजबानी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, कोरबा, छत्तीसगढ़ कर रही है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और कोरबा के प्रभारी मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन और राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के दिशा निर्देश पर नेशनल यूथ फोरम की तैयारी की गई है. बुधवार को असिस्टेंड डायरेक्टर (सेंट्रल रीजन) और लीडर ऑफ कोर्स शिवांगी सक्सेना की उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ नेशनल यूथ फोरम की औपचारिक शुरुआत हुई.


युवाओं को मिलेगा सीखने का अवसर : उद्घाटन समारोह में विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमें सीखने को मिलता है और स्वयं का विकास होता है. युवा शक्ति की बदौलत ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत का सपना देखा है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने भी स्काउटिंग मूल्यों पर अपने विचार साझा किए. डॉ सोमनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संचालित शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों में रोवर, रेंजर की इकाई प्रारंभ करने पहल की गई है.

ना फीस की टेंशन, ना टिफिन का झंझट, हाईटेक पीएमश्री स्कूल में संवरेगा बचपन - PM Shree Yojana

आरंग मॉब लिंचिंग, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब तक हिरासत में चार आरोपी - ARANG LYNCHING CASE

छत्तीसगढ़ में आज से खुले स्कूल, लेकिन जर्जर भवनों में कैसे होगी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने कहा- "हमारी तैयारी पूरी" - CG SCHOOLS OPEN TODAY
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.