जयपुर. सिटी पार्क में रविवार को ‘Rose Show-2024’ का आयोजन हुआ. इस बार आयोजन में 500 किस्म के गुलाबों की प्रदर्शनी ने हर एक के मन को लुभाया. रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान की ओर से आयोजित इस 49वां रोज शो ने न केवल स्थानीय बल्कि आने वाले यहां पहुंचने वाले सभी पर्यटकों का दिल भी जीत लिया.
रंग-बिरंगे गुलाब ने मोहा मन : सिटी पार्क में रविवार को राजस्थानी लोक संस्कृति की छटा के साथ रोज़ शो का आयोजन हुआ. शो में रंगों से भरे अलग-अलग प्रजाति के गुलाब सजाए गए. जो लोग प्रदर्शनी देखने आए, उन्होंने गुलाब की खूबसूरती को अपने मोबाइल कैमरों में भी कैद किया. इस दौरान कोई गुलाब के साथ सेल्फी ले रहा था तो कोई रील बना रहा था. यहां विभिन्न वस्तुओं के साथ गुलाब को खुबसूरत अंदाज में सजाया गया. सिटी पार्क में गुलाब प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक चटख रंगों के गुलाब देखकर शहरवासियों का मन खिल गया. गुनगुनी धूप के साथ गुलाबों की दुनिया के साथ समय बिताना लोगों को सुखद आनंद की अनुभूति दे गया. रोज शो में शहर के नागरिकों ने भी विभिन्न उन्नत किस्म के गुलाब की कलम के साथ हिस्सा लिया. यहां अच्छे गुलाबों की किस्मों को सम्मानित भी किया गया. इसके साथ ही पेंटिंग कंपटीशन सहित कई दूसरे रचनात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. जिनके विजेताओं को भी सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें-रोज शो-2024 : 400 किस्म के गुलाबों से महकेगा जयपुर का सिटी पार्क
इस मौके पर हाउसिंग बोर्ड के पूर्व आयुक्त पवन अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने खुले आसमान में बैलून उड़ाकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने रोज शो का दौरा भी किया. गुलाब को संजोने वाले विभिन्न नर्सरी संचालकों से गुलाब की किस्म के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जयपुराइट्स के लिए रोज़ शो एक अनूठा अवसर है, जहां न सिर्फ गुलाबों के विभिन्न किस्म के रंग और सुगंध का आनंद लिया गया. साथ ही इन फूलों की देखभाल और विकास के संबंध में जानकारी भी ली.