ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बैठकों का दौर, बीजेपी की प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई - Rohtak BJP State Meeting

Rohtak BJP State Meeting: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों की बैठकों का दौर लगातार जारी है. ऐसे में मंगलवार को बीजेपी की प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को रोहतक में हुई. पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में हुई बैठक में पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक कुलदीप बिश्नोई, सह संयोजक राज्यसभा सदस्य कृष्ण पंवार व सह संयोजक एडवोकेट वेदपाल और पूर्व मंत्री विपुल गोयल प्रमुख तौर पर मौजूद रहे.

Rohtak BJP State Meeting
Rohtak BJP State Meeting (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 20, 2024, 5:46 PM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा की चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों की बैठकों का दौर लगातार जारी है. ऐसे में मंगलवार को बीजेपी की प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को रोहतक में हुई. पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में हुई बैठक में पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक कुलदीप बिश्नोई, सह संयोजक राज्यसभा सदस्य कृष्ण पंवार व सह संयोजक एडवोकेट वेदपाल और पूर्व मंत्री विपुल गोयल प्रमुख तौर पर मौजूद रहे.

बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई गई. साथ ही बैठक में तय हुआ कि 25 अगस्त को प्रदेश के 20 हजार बूथों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक जाएंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की जाएगी.

'तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी': बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक एवं राज्यसभा सदस्य कृष्ण पंवार ने प्रदेश सरकार की नीतियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पहले मनोहर लाल खट्टर और अब सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में जनहित के निर्णय लिए गए हैं. जिसमें खास तौर पर किसानों से जुड़े हुए फैसले शामिल हैं. ऐसे में प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनना तय है.

'टिकटों का फैसला हाईकमान करेगा': एक सवाल के जवाब में कृष्ण पंवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकटों के बारे में फैसला पार्टी आलाकमान करेगा. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं की रायशुमारी ली गई थी. एक अन्य सवाल के जवाब में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य ने कांग्रेस पार्टी पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज, पानीपत की 4 विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गतिविधियों पर एक नजर - Panipat Assembly Election

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस जनसंदेश यात्रा, सीएम फेस पर बोलीं कुमारी सैलजा, कहा- 'हाईकमान करेगी फैसला', सुरजेवाला बोले-'मिलकर लड़ेंगे चुनाव' - Haryana Congress Jan Sandesh Yatra

रोहतक: हरियाणा विधानसभा की चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों की बैठकों का दौर लगातार जारी है. ऐसे में मंगलवार को बीजेपी की प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को रोहतक में हुई. पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में हुई बैठक में पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक कुलदीप बिश्नोई, सह संयोजक राज्यसभा सदस्य कृष्ण पंवार व सह संयोजक एडवोकेट वेदपाल और पूर्व मंत्री विपुल गोयल प्रमुख तौर पर मौजूद रहे.

बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई गई. साथ ही बैठक में तय हुआ कि 25 अगस्त को प्रदेश के 20 हजार बूथों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक जाएंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की जाएगी.

'तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी': बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक एवं राज्यसभा सदस्य कृष्ण पंवार ने प्रदेश सरकार की नीतियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पहले मनोहर लाल खट्टर और अब सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में जनहित के निर्णय लिए गए हैं. जिसमें खास तौर पर किसानों से जुड़े हुए फैसले शामिल हैं. ऐसे में प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनना तय है.

'टिकटों का फैसला हाईकमान करेगा': एक सवाल के जवाब में कृष्ण पंवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकटों के बारे में फैसला पार्टी आलाकमान करेगा. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं की रायशुमारी ली गई थी. एक अन्य सवाल के जवाब में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य ने कांग्रेस पार्टी पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज, पानीपत की 4 विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गतिविधियों पर एक नजर - Panipat Assembly Election

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस जनसंदेश यात्रा, सीएम फेस पर बोलीं कुमारी सैलजा, कहा- 'हाईकमान करेगी फैसला', सुरजेवाला बोले-'मिलकर लड़ेंगे चुनाव' - Haryana Congress Jan Sandesh Yatra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.