धर्मशाला: 7 मार्च से 11 मार्च तक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. फैंस बड़ी बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, टेस्ट मैच को लेकर दोनों की टीम के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच गए हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हेलीकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ लग गई. प्रशंसकों ने अपना हाथ हिलाकर रोहित शर्मा का स्वागत किया.
7 मार्च से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और इंडिया टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है. जिसको लेकर आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हेलीकॉप्टर के माध्यम से धर्मशाला पहुंचे. बता दे कि रोहित शर्मा हिमाचल आने से पहले अनंत अंबानी की प्री वेडिंग समारोह के लिए जामनगर में थे. वहीं, आज रोहित शर्मा ने बिलासपुर में आयोजित सांसद खेलो महाकुंभ का भी शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में उनके साथ कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि जामनगर में होने की वजह से रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ धर्मशाला नहीं आ सके थे, लेकिन आज रोहित शर्मा सहित अन्य खिलाड़ी भी धर्मशाला पहुंच गए. रोहित शर्मा का हेलीकप्टर धर्मशाला के साई मैदान में उतरा गया, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों को धर्मशाला के निजी होटल में ठहराया गया है.
बता दें कि आज के अभ्यास सत्र के दौरान भी टीम इंडिया के कप्तान टीम के साथ नहीं थे, लेकिन कल होने वाले अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के कप्तान अपनी टीम के साथ होंगे और इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए मैदान में अभ्यास करते हुए भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में सांसद खेलो महाकुंभ का आयोजन, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने किया शुभारंभ