ETV Bharat / state

पंचकूला में 6 नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर की लूट, एक ही दिन में दो वारदातों को दिया अंजाम - Robbery in Panchkula

Robbery in Panchkula: पंचकूला में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बदमाशों ने एक ही दिन में दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया. जिसके चलते पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की.

Robbery in Panchkula
पंचकूला में 6 नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर की लूट, एक ही दिन में दो वारदातों को दिया अंजाम
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 10, 2024, 3:00 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 5:40 PM IST

बंदूक की नोक पर लूट

चंडीगढ़: पंचकूला के गांव बुढ़नपुर में एक कारोबारी से लूट का मामला सामने आया है. जहां 6 नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मनी ट्रांसफर कारोबारी से दुकान में घुसकर 1.50 रुपये लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने कारोबारी से मारपीट भी की और उसके गले से चेन छीन ली और दुकान के गल्ले से कैश और अन्य सामान भी लूट लिया. बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास दो देसी कट्टे और तेजधार हथियार थे. वारदात मंगलवार देर रात की है.

दुकानदार पर किया हमला: बदमाशों ने पहले दुकानदार के सिर पर हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दुकान का शटर बंद कर मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना पर सेक्टर-16 पुलिस चौकी के अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल लिए. जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं.

पीड़ित ने शिकायत कराई दर्ज: मनी ट्रांसफर पीड़ित कारोबारी प्रीतम कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात वह दुकान पर दिनभर का कैश इकट्ठा कर घर जाने की तैयारी कर रहा था. लेकिन उससे पहले ही रात करीब 10 बजे करीब 6 नकाबपोश बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और हथियार लैस बदमाश मौके से सारा कैश लूटकर फरार हो गए.

स्कूटी सवार से भी की लूट: बदमाशों ने कारोबारी से लूट करने से पहले करीब साढ़े आठ बजे मौली पिंड से इंदिरा कॉलोनी जा रहे एक्टिवा सवार शोएब को रोककर उस पर भी हमला किया. हमलावरों ने शोएब के सिर पर हमला कर उसकी जेब से दो हजार रुपये लूट लिए. शोएब ने पुलिस को बताया कि वारदात को करीब पांच लड़कों ने बंदूक की नोक पर वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद शोएब को इलाज के लिए पंचकूला के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: जीवन संगिनी के जाने का गम भारी, पत्नी की मौत के बाद पति ने कर ली खुदकुशी - Karnal Husband Committed Suicide

ये भी पढ़ें: "मां मुझे बुला रही है...",बोलते-बोलते बच्चे ने कर ली खुदकुशी, एक्सीडेंट में पिछले दिनों हुई थी मां की मौत

बंदूक की नोक पर लूट

चंडीगढ़: पंचकूला के गांव बुढ़नपुर में एक कारोबारी से लूट का मामला सामने आया है. जहां 6 नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मनी ट्रांसफर कारोबारी से दुकान में घुसकर 1.50 रुपये लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने कारोबारी से मारपीट भी की और उसके गले से चेन छीन ली और दुकान के गल्ले से कैश और अन्य सामान भी लूट लिया. बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास दो देसी कट्टे और तेजधार हथियार थे. वारदात मंगलवार देर रात की है.

दुकानदार पर किया हमला: बदमाशों ने पहले दुकानदार के सिर पर हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दुकान का शटर बंद कर मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना पर सेक्टर-16 पुलिस चौकी के अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल लिए. जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं.

पीड़ित ने शिकायत कराई दर्ज: मनी ट्रांसफर पीड़ित कारोबारी प्रीतम कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात वह दुकान पर दिनभर का कैश इकट्ठा कर घर जाने की तैयारी कर रहा था. लेकिन उससे पहले ही रात करीब 10 बजे करीब 6 नकाबपोश बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और हथियार लैस बदमाश मौके से सारा कैश लूटकर फरार हो गए.

स्कूटी सवार से भी की लूट: बदमाशों ने कारोबारी से लूट करने से पहले करीब साढ़े आठ बजे मौली पिंड से इंदिरा कॉलोनी जा रहे एक्टिवा सवार शोएब को रोककर उस पर भी हमला किया. हमलावरों ने शोएब के सिर पर हमला कर उसकी जेब से दो हजार रुपये लूट लिए. शोएब ने पुलिस को बताया कि वारदात को करीब पांच लड़कों ने बंदूक की नोक पर वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद शोएब को इलाज के लिए पंचकूला के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: जीवन संगिनी के जाने का गम भारी, पत्नी की मौत के बाद पति ने कर ली खुदकुशी - Karnal Husband Committed Suicide

ये भी पढ़ें: "मां मुझे बुला रही है...",बोलते-बोलते बच्चे ने कर ली खुदकुशी, एक्सीडेंट में पिछले दिनों हुई थी मां की मौत

Last Updated : Apr 10, 2024, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.