कैथल: कैथल के शक्ति नगर में बदमाशों ने दिनदहाड़े सीएससी संचालक के मुंह पर गोली मार दी. बदमाश लूट के इरादे से आए हुए थे. गोली लगने से सीएससी संचालक राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया. राकेश को बेहतर इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
बेखौफ बदमाश की करतूत: कैथल के शक्ति नगर में लुटेरों ने कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक राकेश को गोली मार दी. राकेश अपने सेंटर में काम कर रहा था. उसी समय एक अज्ञात युवक हेलमेट पहने हुए सेंटर पर पहुंचा और रुपए की मांग करने लगा. जब राकेश ने रुपए देने से मना कर दिया तो आरोपी ने पिस्टल काउंटर पर रखकर उसको डराने की कोशिश की. इसके बावजूद जब राकेश ने पैसे नहीं दिए तो लुटेरे ने एक गोली सीएससी संचालक के मुंह पर चला दी. गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और राकेश को उपचार के लिए कैथल के सरकारी अस्पताल लेकर गये. अस्पताल में डॉक्टर ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद: पूरी वारदात सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी पहले सीएससी सेंटर में आता दिख रहा है और फिर कुछ देर बात करने के बाद अपनी दो पिस्टल निकाल कर काउंटर पर रख देता है. उसके कुछ समय बाद वह राकेश पर गोली चला देता है जिससे सीएससी संचालक राकेश गंभीर रूप से घायल हो जाता है और दोनों आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज किया: सरकारी अस्पताल पहुंचे डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे दो नकाबपोश लुटेरे शक्ति नगर स्थित सीएससी सेंटर में लूट की वारदात करने के लिए पहुंचे थे. जिनमें एक लुटेरा सेंटर से बाहर खड़ा था तथा दूसरा अंदर जाकर पैसे की डिमांड करने लगा. लुटेरे अपने हाथ में दो पिस्टल लिए हुए था. जब सीएससी संचालक ने उसे पैसे नहीं दिए तो उसने गोली चला दी जो युवक के मुंह पर लगी. उसके बाद दोनों लुटेरे फरार हो गये. आरोपियों की धर पकड़ के लिए सीआइए की दो टीमें तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.