झज्जर : हरियाणा में भीषण गर्मी के बीच लोग बारिश का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे लेकिन झज्जर के बहादुरगढ़ में सिर्फ 15 मिनट की बरसात लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई. मुख्य सड़कों और कॉलोनियों की गलियों में पानी भर गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
15 मिनट की बारिश से सड़कें बनी तालाब : झज्जर के बहादुरगढ़ में मौसम ने पलटी मारी और पिछले लंबे अरसे से पड़ रही गर्मी से निजात दिलाते हुए आसमान से झमाझम बारिश हो गई. बारिश को देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे. मौसम सुहावना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. लेकिन लोगों की ये खुशी ज्यादा देर तक ठहर नहीं सकी. आपको बता दें कि बहादुरगढ़ में महज 15 मिनट के लिए बारिश हुई लेकिन ये लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई. 15 मिनट की बारिश से बहादुरगढ़ शहर की कई मुख्य सड़कों और कॉलोनी की गलियों और घरों में पानी भर गया. मानसून को लेकर की जा रही तैयारियों के प्रशासन के दावे हवा-हवाई निकले.
घरों में घुसा दूषित पानी : मानसून से पहले बरसाती नालों की सफाई का दावा प्रशासन ने किया था लेकिन महज 15 मिनट की बरसात ने इन दावों की पोल खोलकर रख दी. सीवर ओवरफ्लो होने के कारण कई जगह दूषित पानी गलियों में भरा हुआ है जिसके चलते लोग बेहद परेशान हैं. बारिश के चलते शहर के झज्जर रोड, झील वाला मोहल्ला, छोटू रामनगर और देवनगर की कई गलियों में बारिश का पानी जमा हो गया है. कई जगह तो बारिश का पानी घरों में भी घुस गया. मानसून से पहले बहादुरगढ़ नगर परिषद ने लाखों रुपए के टेंडर लगाकर सीवरेज और बरसाती नालों की सफाई करवाई थी. लेकिन शायद ये सफाई सिर्फ कागजों में ही हुई है क्योंकि धरातल की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है.
भारी परेशानियों का सामना कर रहे लोग : गलियों में पानी भरने से वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को गंदे पानी के बीच से मजबूरन गुजरना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों और चेयरपर्सन से नालों और सीवरेज की सफाई ठीक ढंग से करवाने की मांग की है जिससे आने वाले दिनों में हालात कहीं और ज्यादा विकराल ना हो जाए. गलियों में दूषित पानी भरा होने से लोगों में बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है. वहीं नगर परिषद का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर कब तक लोगों की परेशानी खत्म होती है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, 40 से 60 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, जानें कहां तक पहुंचा मानसून
ये भी पढ़ें : डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण है ये खट्टा-मीठा फल, हार्ट और कैंसर के मरीजों के लिए भी फायदेमंद
ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में दो छोरियों ने कर डाली शादी, जल्द ऐसे बनेंगी पैरेंट्स