नूंह: नगीना से बडकली चौक पिनगवां और पुन्हाना से होते हुए होडल तक लगभग 40 किलोमीटर लंबी सड़क जगह-जगह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कई साल पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाया गया था, लेकिन इसके बाद समय पर मरम्मत कार्य भी नहीं करवाया गया. इस कारण सड़क टूटकर गहरे गड्ढों का रूप ले चुकी है.
नूंह में सड़कों की हालत खराब: स्थानीय लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को इस बारे में बार-बार अवगत कराया गया, लेकिन इस खस्ताहाल सड़क की ओर कोई भी सुध नहीं ले रहा. क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग से वाहन चालक व राहगीरों को गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य मार्ग टूटने से जगह-जगह पर पानी भरा है. जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाती है.
स्थानीय लोगों ने जताया रोष: पुन्हाना क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले लगभग ज्यादातर विभाग के अधिकारी होडल में रहते हैं. जिनको पुन्हाना से होडल और होडल से पुन्हाना तक पहुंचने में क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से काफी समय की बर्बादी हो जाती है. देरी से पहुंचने पर कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर लेट हो जाते हैं. दूसरी तरफ पुन्हाना क्षेत्र से होडल-पलवल कॉलेज में जाने वाले बच्चों को टूटी सड़क के कारण काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क का दोबारा निर्माण होना चाहिए.
खराब रोड से हो चुके कई हादसे: किसान नेता रशीद एडवोकेट ने कहा कि नूंह के गांव देहातों सहित मुख्य मार्ग टूटा हुआ है, लेकिन इन मार्गों की तरफ ना तो सरकार का ध्यान है और नहीं स्थानीय नेताओं का, जिससे आम लोगों में सरकार व विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि नगीना-होडल मार्ग पिछले कई वर्षों से खस्ता हालत है. कई बार शिकायत की गई है, लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली. जबकि इस क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग से गुजरने में काफी परेशानी होती है. लोगों ने बताया कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. आने वाले दिनों में टूटी हुई सड़कों पर हादसों से इंकार नहीं किया जा सकता.