जींद: हरियाणा के जींद में सड़क हादसों के अलग-अलग मामले सामने आये हैं. जिले में चार स्थानों पर 24 घंटों के दौरान हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. संबंधित थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हिसार के निजी अस्पताल में मौत: डिफेंस कॉलोनी निवासी विमलजीत गत 17 जून को जुलाना से अपनी गाड़ी में घर लौट रहा था. खतौली नहर से निकलते ही आगे चल रहे ट्राले ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिससे उसकी कार की ट्राले से टक्कर हो गई. जिसमे विमलीज गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि आरोपी ट्राला चालक मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप में घायल विमलजीत को पहले नागरिक अस्पताल और बाद में हिसार के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के भाई विश्वजीत की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
बाइक सवार युवक की मौत: वहीं, दूसरा मामला गांव ईंटल कलां से सामने आया है. जहां गांव ईंटल कलां निवासी अक्षय अपने दोस्त के विकास (गांव खेड़ा जालब निवासी) के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों दोस्त गंभीर जख्मी हो गए. वहीं, आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया. सदर थाना पुलिस ने घायल विकास की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ट्रैक्टर चालक की मौत: हादसे का तीसरा मामला गांव बेलरखा पुल से सामने आया है. जहां पंजाब की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिसमें ट्रैक्टर चलाक धर्मेंद्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देकर डंपर चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने तीनों घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया. सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घर के बाहर टहल रहे शख्स को कुचला: सड़क हादसे की चौथा मामला गांव बरसोला से सामने आया है. जहां रामचंद्र बीती रात शाम खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी. हादसे में रामचंद्र घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया. परिजनों ने घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर फरार गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.