संभल: जिले के असमोली थाना इलाके में तेज रफ्तार से आई कार ने बाइक सवार साले बहनोई को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में साले बहनोई की मौत हो गई घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से परिवार में मातम है. दोनों साले बहनोई बेटी के लिए रिश्ता देखने के लिए बाइक से आ रहे थे. तभी दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गए.
पूरा मामला असमोली थाना इलाके के जोया मार्ग स्थित गांव शाहबाजपुर के पास का है. जहां ऐंचौडा कंबोह थाना इलाके के मढैया निवासी 52 वर्षीय शंकर अपनी बेटी के रिश्ते के लिए लड़का देखने के लिए बाइक से रविवार को असमोली के गांव चौधरपुर जाने के लिए घर से निकले थे. शंकर के साथ उनके साले ओम प्रकाश निवासी खानपुर बंद थाना असमोली भी थे. बताते हैं, कि दोनों बाइक से शहबाजपुर तक पहुंचे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि बाइक सवार ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शंकर बुरी तरह से जख्मी हो गए.
इसे भी पढ़े-यूपी में भीषण सड़क हादसा; ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, 3 लोगों की मौत - Unnao Road Accident
इसी बीच आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर घायल शंकर को अस्पताल भिजवाया. वही, मौका पाकर आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. उधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया. वही जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इस बीच अस्पताल में शंकर ने भी दम तोड़ दिया. दो लोगों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया.
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया, कि सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है. दोनों की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-बदायूं में बड़ा हादसा, ढाबे पर खाना खाने गए 2 ट्रक ड्राइवरों की करंट लगने से मौत