ETV Bharat / state

दर्दनाक! हरियाणा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 152डी पर खड़े ट्रक में टकराई कार - ROAD ACCIDENT IN ROHTAK

Road accident in Rohtak: सोमवार की रात रोहतक में सड़क हादसा हुआ. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

Road accident in Rohtak
Road accident in Rohtak (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 5, 2024, 1:58 PM IST

रोहतक: सोमवार देर रात रोहतक में सड़क हादसा हो गया. 152डी पर बसाना गांव के पास तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोहतक से होकर गुजर रहे 152 डी एक्सप्रेस वे पर बसाना गांव और कलानौर के बीच में खड़े ट्रक से कार टकरा गई. जिसके कारण कार सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई.

रोहतक में सड़क हादसा: हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार होकर पूरा परिवार देर रात जींद से भाई दूज का टीका लगाकर घर वापस लौट रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में ये हादसा हुआ. हादसे का पता लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतकों की पहचान गांव गुढ़ान निवासी करीब विजय (45 साल), उनकी पत्नी करीब सरिता (42 साल) और करीब बेटे दिग्विजय (12 साल) के रूप में हुई है.

कार खड़े ट्रक से टकराई: हादसे के बाद आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. हादसे का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीनों के शव कार में फंस गए. अंदर फंसे हुए शवों को काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से निकाला गया. इधर, मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया. महम थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि कार सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टकराई थी. जिस कारण हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई है.

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: विजय अपने बेटे दिग्विजय को भाई दूज पर टीका लगवा कर लौट रहा था. विजय गांव निगाना के सरकारी स्कूल में शिक्षक था और तीन बच्चे हैं. बेटा दिग्विजय, बेटी प्राची व बेटी त्रिशांशी जींद में पढ़ते हैं. इसलिए विजय की पत्नी सरिता भी बच्चों के पास ही जींद में रहते थी और विजय मां-बाप के पास गांव में रहते थे. दीपावली पर सरिता और दिग्विजय गांव आए हुए थे और दोनों बेटियां जींद में ही रह रही थी.

भाई दूज मानकर घर लौट रहा था परिवार: उन्होंने रविवार को भाई दूर पर जींद जाने का फैसला किया, ताकि दिग्विजय अपनी दोनों बहनों से भाई दूज पर दीर्घायु का टीका लगवा सके. इसलिए पति-पत्नी बेटे दिग्विजय को भाई दूज का टीका लगवाने के लिए कार में सवार होकर जींद गए थे. वहां पर उन्होंने दोनों बेटियों के साथ मिलकर भाई दूज बनाया और बहनों ने अपने भाई दिग्विजय को भाई दूज का टीका लगाया. इसके बाद रविवार रात को विजय, सरिता और दिग्विजय कार में सवार होकर वापस गांव आने के लिए चल पड़े.

कार के परखच्चे उड़े: जानकारी के अनुसार घर लौटते समय विजय कार चला रहा था. वहीं उनकी पत्नी आगे वाली साइड सीट पर बैठी थी. वहीं बेटा दिग्विजय पीछे की सीट पर बैठा हुआ था. जब वो 152डी एक्सप्रेस-वे पर गांव बसाना और कलानौर के बीच पहुंचे, तो वहां सड़क पर एक ट्रक खड़ा हुआ था. अंधेरा अधिक होने के कारण कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के गुरुग्राम में रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराई कार, 2 की मौत

ये भी पढ़ें- पुलिस की गाड़ी की टक्कर में महिला की मौत, पति बोला- पौने घंटे तक पुलिसकर्मी एबुंलेस का इंतजार करते रहे

रोहतक: सोमवार देर रात रोहतक में सड़क हादसा हो गया. 152डी पर बसाना गांव के पास तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोहतक से होकर गुजर रहे 152 डी एक्सप्रेस वे पर बसाना गांव और कलानौर के बीच में खड़े ट्रक से कार टकरा गई. जिसके कारण कार सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई.

रोहतक में सड़क हादसा: हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार होकर पूरा परिवार देर रात जींद से भाई दूज का टीका लगाकर घर वापस लौट रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में ये हादसा हुआ. हादसे का पता लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतकों की पहचान गांव गुढ़ान निवासी करीब विजय (45 साल), उनकी पत्नी करीब सरिता (42 साल) और करीब बेटे दिग्विजय (12 साल) के रूप में हुई है.

कार खड़े ट्रक से टकराई: हादसे के बाद आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. हादसे का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीनों के शव कार में फंस गए. अंदर फंसे हुए शवों को काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से निकाला गया. इधर, मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया. महम थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि कार सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टकराई थी. जिस कारण हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई है.

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: विजय अपने बेटे दिग्विजय को भाई दूज पर टीका लगवा कर लौट रहा था. विजय गांव निगाना के सरकारी स्कूल में शिक्षक था और तीन बच्चे हैं. बेटा दिग्विजय, बेटी प्राची व बेटी त्रिशांशी जींद में पढ़ते हैं. इसलिए विजय की पत्नी सरिता भी बच्चों के पास ही जींद में रहते थी और विजय मां-बाप के पास गांव में रहते थे. दीपावली पर सरिता और दिग्विजय गांव आए हुए थे और दोनों बेटियां जींद में ही रह रही थी.

भाई दूज मानकर घर लौट रहा था परिवार: उन्होंने रविवार को भाई दूर पर जींद जाने का फैसला किया, ताकि दिग्विजय अपनी दोनों बहनों से भाई दूज पर दीर्घायु का टीका लगवा सके. इसलिए पति-पत्नी बेटे दिग्विजय को भाई दूज का टीका लगवाने के लिए कार में सवार होकर जींद गए थे. वहां पर उन्होंने दोनों बेटियों के साथ मिलकर भाई दूज बनाया और बहनों ने अपने भाई दिग्विजय को भाई दूज का टीका लगाया. इसके बाद रविवार रात को विजय, सरिता और दिग्विजय कार में सवार होकर वापस गांव आने के लिए चल पड़े.

कार के परखच्चे उड़े: जानकारी के अनुसार घर लौटते समय विजय कार चला रहा था. वहीं उनकी पत्नी आगे वाली साइड सीट पर बैठी थी. वहीं बेटा दिग्विजय पीछे की सीट पर बैठा हुआ था. जब वो 152डी एक्सप्रेस-वे पर गांव बसाना और कलानौर के बीच पहुंचे, तो वहां सड़क पर एक ट्रक खड़ा हुआ था. अंधेरा अधिक होने के कारण कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के गुरुग्राम में रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराई कार, 2 की मौत

ये भी पढ़ें- पुलिस की गाड़ी की टक्कर में महिला की मौत, पति बोला- पौने घंटे तक पुलिसकर्मी एबुंलेस का इंतजार करते रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.