ETV Bharat / state

रेवाड़ी में रफ्तार का कहर, कार-बाइक की टक्कर में पिता और बेटे की मौत, महिला घायल - ROAD ACCIDENT IN REWARI

रेवाड़ी में रफ्तार ने दो की जान ले ली. यहां कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर में पिता और बेटे की मौत हो गई.

road accident in Rewari
रेवाड़ी सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 9, 2024, 1:53 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के दिल्ली जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में बाइक सवार पिता और बेटे की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल महिला का इलाज जारी है. वहीं, दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

हादसे में पिता और बेटे की मौत: दरअसल ये घटना रेवाड़ी जिले के दिल्ली जयपुर हाईवे की है. यहां शुक्रवार को अमित नाम का शख्स अपने बेटे और अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ने बाइक पर जा रहा था. तभी दिल्ली जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद अमित सीधा हाईवे पर जा गिरा. वहीं, उसकी पत्नी और बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बीच हाईवे से जा रहे लोगों ने तुरंत तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अमित और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिली थी दिल्ली जयपुर हाईवे फ्लाईओवर के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान बाप बेटे ने दम तोड़ दिया. आज शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. महिला का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.-गुलाब सिंह, चौकी इंचार्ज, गढ़ी बोलनी

जांच में जुटी पुलिस: वहीं, अमित की पत्नी रवीना के पैर में चोट लगी है. उसका इलाज जारी है. हाईवे पर लोगों ने कार की पहचान भी कर ली है. कार के रजिस्ट्रेशन के नंबर से पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अमित और उसके बेटे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक! हरियाणा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 152डी पर खड़े ट्रक में टकराई कार

ये भी पढ़ें: जींद में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के दिल्ली जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में बाइक सवार पिता और बेटे की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल महिला का इलाज जारी है. वहीं, दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

हादसे में पिता और बेटे की मौत: दरअसल ये घटना रेवाड़ी जिले के दिल्ली जयपुर हाईवे की है. यहां शुक्रवार को अमित नाम का शख्स अपने बेटे और अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ने बाइक पर जा रहा था. तभी दिल्ली जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद अमित सीधा हाईवे पर जा गिरा. वहीं, उसकी पत्नी और बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बीच हाईवे से जा रहे लोगों ने तुरंत तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अमित और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिली थी दिल्ली जयपुर हाईवे फ्लाईओवर के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान बाप बेटे ने दम तोड़ दिया. आज शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. महिला का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.-गुलाब सिंह, चौकी इंचार्ज, गढ़ी बोलनी

जांच में जुटी पुलिस: वहीं, अमित की पत्नी रवीना के पैर में चोट लगी है. उसका इलाज जारी है. हाईवे पर लोगों ने कार की पहचान भी कर ली है. कार के रजिस्ट्रेशन के नंबर से पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अमित और उसके बेटे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक! हरियाणा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 152डी पर खड़े ट्रक में टकराई कार

ये भी पढ़ें: जींद में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.