रेवाड़ी: गुरुवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हुआ. खबर है कि रामगढ़ रोड पर बलेनो कार और कॉलेज बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कॉलेज बस की ड्राइवर का दरवाजा टूटकर दूर जा गिरा. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई. इसके अलावा स्कूल बस में सवार कुछ छात्रों को हल्की चोटें आई हैं. जिनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर से सटे गांव गंगायचा जाट निवासी यशविंद्र (22) गुरुवार को अपने घर से किसी काम के लिए बलेनो कार लेकर रेवाड़ी शहर में आ रहा था. रेवाड़ी-रोहतक हाइवे से उतरने के बाद उसने अपनी कार को रामगढ़ रोड की तरफ मोड दिया.
यहां सामने से आ रही एक प्राइवेट कॉलेज की बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से भाग गया. पुलिस ने दोनों वाहन को कब्जे में ले लिया है. सदर थाना से एएसआई कमल सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि शहर के रामगढ़ रोड पर प्राइवेट कॉलेज की बस और कार की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से युवक अस्पताल में भर्ती कर दिया.
सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने यशविंदर युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी बस चालक की तलाश जारी है. इसके अलावा हादसे के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, ताकि सारी स्थिति साफ हो सके. जांच अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दीवार तोड़कर मकान में जा घुसी कार, धुंध के चलते जींद में बड़ा हादसा
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में जमीन विवाद: एक ही परिवार में जमकर चले लाठी डंडे, तीन लोग घायल