रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश में अक्सर एचआरटीसी बस हादसे की खबर सामने आती रहती है. इसकी वजह से कई बार यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाती है. ताजा मामला शिमला जिले के रामपुर का है. जहां रामपुर से स्नेही जाने वाली बस राई के समीप सड़क किनारे हवा में लटक गई. इस बस में 14 यात्री सवार थे. अगर बस सड़क किनारे नहीं टिकती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन जहां पर बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर गई, वहां पर सड़क काफी चौड़ी है. गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है.
जिस तरह से बस हवा में लटकी है, उसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए. जहां पर बस टिकी है, वहां से नीचे खाई है. अगर बस थोड़ा भी आगे खिसकी तो सीधा खाई में समां सकती थी. अंदर बैठे सभी यात्रियों ने बस से निकलते ही राहत की सांस ली. बताते चले कि इस बस में अन्य दिनों में काफी ज्यादा सवारियां होती है, खासकर शनिवार को तो ये बस खचाखच भरी होती है. लेकिन आज इस बस में ज्यादा सवारियां नहीं थी. अगर बस में ज्यादा सवारियां होती तो बस खाई में जा सकती थी. डंसा पंचायत के प्रधान देशराज हुडन ने कहा, "एचआरटीसी में जो बसें है, वो काफी पुरानी हो चुकी है.
मौके पर पहुंचे अड्डा प्रभारी स्वरूप चंद ने कहा, "बस में तकनीकी खराबी को जांचा जा रहा है. बस को क्रेन के सहारे सड़क पर लाया जाएगा. जहां पर इसकी जांच होगी. जांच के बाद भी सही कारण बताया जा सकता है. मौके पर सड़क काफी चौड़ी है. अगर बस में खराबी आ भी जाती तो बस को पीछे की और मोड़ा जा सकता था".
ये भी पढ़ें: अवैध मस्जिद विवाद के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक शख्स हुआ बेहोश, अस्पताल में तोड़ा दम