पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बच्चों से भरी स्कूली बस पलट गई है. बताया जा रहा है कि तेज स्पीड के चलते ये हादसा हुआ है.
खाई में गिरी स्कूली बस : मोरनी के पास टिक्कर ताल के पास स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में अब तक 15 स्कूली बच्चों के घायल होने की ख़बर है. हादसे के बाद बच्चों को इलाज के लिए सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर तेज स्पीड से बस को चला रहा था जिसके चलते उसका संतुलन बिगड़ा और बस खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. हादसे में घायल बस ड्राइवर को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है.
![Road accident in Panchkula School bus overturned in Morni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-10-2024/22714528_road-accident-in-panchkula-school-bus-overturned-in-morni.jpg)
![Road accident in Panchkula School bus overturned in Morni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-10-2024/22714528_road-accident-in-panchkula-school-bus-overturned.jpg)
मोरनी हिल्स घूमने के लिए जा रहे थे : अब तक मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल बस पंजाब से आ रही थी. हादसे में घायल सभी बच्चे पंजाब में मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के हैं और घूमने के लिए मोरनी हिल्स जा रहे थे. लेकिन रास्ते में बस खाई में गिर गई और ये हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की ख़बर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया गया. एंबुलेंस को मौके बुलाया गया और फिर सावधानी से बच्चों को बारी-बारी से बस से निकाला गया और फिर अस्पताल भेज दिया गया.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सीएम समेत हरियाणा के सभी 14 मंत्री करोड़पति, तीन 12वीं पास, किसी पर भी नहीं है आपराधिक मामला
ये भी पढ़ें : कुर्सी संभालते ही बोले हरियाणा के 'गब्बर' - रात को सीएम बनकर सोने वाले कहते थे एंटी इनकंबेंसी है... हमने कहा प्रो इनकंबेंसी थी
ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने महम में बेटियों को दी सुविधा, रोड पर दौड़ेंगी 20 रोडवेज बसें, चुनाव में हार के बाद कुंडू ने बंद की थी सुविधा