कुचामनसिटी. शहर के मेगा हाईवे पर स्टेशन रोड गेट के पास एक कार तेज गति में डिवाइडर से टकरा कर चकनाचूर हो गई. कार के दरवाजे और इंजन भी सड़क पर बिखर गए. हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कार में सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए.
हेड कांस्टेबल नरेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार 4 लोग गुढ़ागौड़जी से सिरोही जा रहे थे. इस बीच कुचामन में ही कार डिवाइडर से टकरा गई. जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल नरेशकुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया. जिसके बाद चारों को कुचामन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से एक गंभीर घायल दशरथ सिंह को जयपुर रेफर किया गया है. कार में सवार राजेंद्र, अनिल व अंकित शर्मा को कुचामन अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी घायल गुढ़ागौड़जी के निवासी है. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का इंजन और बॉडी भी कई टुकड़ों में सड़क पर बिखर गया. भयानक टक्कर होने पर भी गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : अचानक चलते हुए दो हिस्सों में बंटी नंदा देवी एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप - Big Train Accident Averted
दुर्घटना के पीछे बड़ा कारण ठेकेदार की लापरवाही भी है. जहां यह कार एक्सीडेंट हुआ वहां एक तरफ पानी भरा रहता है और बीच में डिवाइडर पर कोई रेडियम भी नहीं है. यहीं पर इन दिनों गेट का काम चल रहा है, जिससे शहर में आने वाले वाहन उपमार्ग का उपयोग कर रहे हैं. मेगा हाईवे से शहर में आने वाले मुख्य मार्ग को लंबे समय से ठेकेदार ने बंद कर रखा है. ठेकेदार की लापरवाही ऐसी है कि ना तो हाईवे से उपमार्ग पर कोई साइन बोर्ड लगाए है और ना ही नियमानुसार कोई कार्य किया जा रहा है. ठेकेदार की लापरवाही से यहां पर सड़क हादसे हो रहे हैं.