कोरबा : जिले के कटघोला क्षेत्र से गुजरने वाली बिलासपुर अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130बी पर बुधवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. कटघोरा के पास पोड़ी उपरोड़ा में बीती एक ट्रेलर ने तीन वाहनों को टक्कर मार दिया. इस भिड़ंत में एक अन्य ट्रेलर को भारी नुकसान पहुंचा है. उस ट्रेलर का चालक केबिन में ही फंस गया था. हादसे की वजह से एनएच 130बी में कई घंटे तक जाम लगी रही.
पोड़ी उपरोड़ा के पास हुआ सड़क हादसा : कोरबा जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा के पास यह हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक, नेशनल हाईवे 130बी पर बीती रात लगभग 12:30 बजे यह हादसा हुआ. पोड़ी उपरोड़ा में हाईवे के किनारे कटघोरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 पार्षद किशोर दिवाकर की कार खड़ी थी. उसके आगे एक मेटाडोर खड़ी थी. इसी बीच एक ट्रेलर तेजी से आया और कार को साइड से रगड़ते हुए आगे खड़ी मेटाडोर से जा भिड़ा. हादसे के ट्रेलर को वहीं छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन से ट्रेलर की टक्कर : वहीं हादसे के कुछ ही देर बाद तेज रफ्तार से आ रहे एक अन्य ट्रेलर ने पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त कि ट्रेलर का केबिन टकनाचूर हो गया और केबिन का हिस्सा दब गया. जिससे ट्रेलर चालक केबिन में ही फंसकर तड़पता रहा. सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद 3 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद केबिन में फंसे जख्मी ड्राइवर को बाहर निकालकर उसे इलाज के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
हादसे के कारण रात को यहां जाम की स्थिति बन गई थी. पुलिस ने स्थिति को सामान्य कर लिया है. लगभग 3 घंटे की मेहनत के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक को निकाला गया है. फरार ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. : ऊषा सोंधिया, टीआई, बांगो थाना
NH 130B में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला : कोरबा के बांगो थाना की पुलिस ने इस मामले में फरार ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. 24 घंटे व्यस्त रहने वाले इस नेशनल हाईवे 130बी पर लगातार हादसे होते रहते हैं. सड़क हादसों के लिहाज से यह जिले का सबसे संवेदनशील मार्ग है. यहां पिछले 1 साल के भीतर 100 से अधिक लोगों की सड़क हादसे में जान जा चुकी है. कई सुधारात्मक प्रयास करने के बावजूद यहां हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है.