ETV Bharat / state

कुचलने के बाद बस चालक ने पति पत्नी को करीब 50 फीट तक घसीटा, सड़क हादसे में दोनों की मौत - Karnal road accident - KARNAL ROAD ACCIDENT

Road Accident In Karnal: करनाल में बाइक सवार दंपति को प्राइवेट बस चालक ने कुचल दिया. जिसके चलते दोनों की मौत हो गई. कुचलने के बाद बस चालक दोनों को करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया.

Road Accident In Karnal
Road Accident In Karnal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 20, 2024, 7:46 AM IST

करनाल: रक्षाबंधन के दिन करनाल में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बस ने पति-पत्नी को कुचल दिया. जिसके चलते दोनों की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार दंपति को प्राइवेट बस चालक ने कुचलने के बाद करीब 40 से 50 फीट तक घसीटा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.

करनाल में सड़क हादसा: मृतक व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय मंगा सिंह और उनकी पत्नी 45 वर्षीय मंजीत के रूप में हुई है, जो करनाल के बांसा गांव के रहने वाले थे. दंपति के बेटे कथन ने बताया कि उनके माता-पिता रविवार देर शाम करीब 9 बजे उसके मामा के घर तरावड़ी जा रहे थे, क्योंकि रक्षाबंधन था. उसकी मां अपने भाइयों को रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए उसके पिता के साथ जा रही थी.

बाइक सवार पति पत्नी की मौत: बांसा गांव के पास रॉन्ग साइड से आ रही प्राइवेट बस ने दोनों को कुचल दिया. जिसे उनकी मौके पर ही मौत हो. वहीं ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग गया. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण भी पहुंच गए. जिन्होंने गुस्से में बस के शीशे तोड़ दिए. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि बस चालक ने नशा किया हुआ था. जिसके चलते ये हादसा हुआ.

बस चालक फरार: जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और बस और बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया. वहीं दोनों के शवों का करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया. आरोपी बस चालक मौके का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. जिसको पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्राले की टक्कर में बस चालक की मौत, 27 घायल

ये भी पढ़ें- हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा, खेतों में पलटी स्कूल बस, शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला गया बाहर - Panchkula School Bus Overturns

करनाल: रक्षाबंधन के दिन करनाल में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बस ने पति-पत्नी को कुचल दिया. जिसके चलते दोनों की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार दंपति को प्राइवेट बस चालक ने कुचलने के बाद करीब 40 से 50 फीट तक घसीटा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.

करनाल में सड़क हादसा: मृतक व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय मंगा सिंह और उनकी पत्नी 45 वर्षीय मंजीत के रूप में हुई है, जो करनाल के बांसा गांव के रहने वाले थे. दंपति के बेटे कथन ने बताया कि उनके माता-पिता रविवार देर शाम करीब 9 बजे उसके मामा के घर तरावड़ी जा रहे थे, क्योंकि रक्षाबंधन था. उसकी मां अपने भाइयों को रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए उसके पिता के साथ जा रही थी.

बाइक सवार पति पत्नी की मौत: बांसा गांव के पास रॉन्ग साइड से आ रही प्राइवेट बस ने दोनों को कुचल दिया. जिसे उनकी मौके पर ही मौत हो. वहीं ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग गया. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण भी पहुंच गए. जिन्होंने गुस्से में बस के शीशे तोड़ दिए. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि बस चालक ने नशा किया हुआ था. जिसके चलते ये हादसा हुआ.

बस चालक फरार: जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और बस और बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया. वहीं दोनों के शवों का करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया. आरोपी बस चालक मौके का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. जिसको पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्राले की टक्कर में बस चालक की मौत, 27 घायल

ये भी पढ़ें- हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा, खेतों में पलटी स्कूल बस, शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला गया बाहर - Panchkula School Bus Overturns

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.