फरीदाबाद: नेशनल हाईवे संख्या 19 के अजरोंडा मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पार कर रही एक महिला को तेज एक्सयूवी कार ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि कार किसी पुलिसकर्मी की थी, जिस पर आगे और पीछे के शीशे पर हरियाणा पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवाया है.
एंबुलेंस का इंतजार करते रहे पुलिसकर्मी: मृतका के पति सुनील ने बताया कि उसकी पत्नी 32 वर्षीय द्रोपती एक कोठी से काम कर घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी पत्नी को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वह सड़क पर जा गिरी, जिसकी जानकारी उन्हें आसपास के लोगों ने बताई. सुनील के मुताबिक लगभग पौने घंटे तक उनकी पत्नी को टक्कर लगने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी एंबुलेंस के आने तक का इंतजार करते रहे. जब एंबुलेंस आई तब उनकी पत्नी को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
बिहार के दरभंगा का निवासी है परिवार : सुनील ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के गांव कमटोला के रहने वाले हैं. घर में ज्यादा कर्ज होने की वजह से वह गांव से 5 महीने पहले ही फरीदाबाद में अपनी पत्नी और 9 साल की बेटी के साथ फरीदाबाद आये थे. सुनील के मुताबिक उनकी पत्नी हमेशा बीमार रहती थी. सुनील ने कहा कि कार सवार के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस वालों ने समय पर उसकी पत्नी को अपनी ही गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया होता तो शायद उसकी जान बच जाती.
इसे भी पढ़ें : नूंह के 2 ट्रक ड्राइवरों समेत क्लीनर की सड़क हादसे में मौत, दो आग लगने से जिंदा जले