इटावा: जनपद के सिविल लाइन इलाके के विजयपुरा के पास गुरुवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक ही बाइक पर सवार होकर पति अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ जा रहा था. इस दौरान युवक की बाइक बग्गी से टकरा गयी. इस हादसे में पिता और दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिविल लाइंस क्षेत्र के ग्राम सोखा के रहने वाले राघवेंद्र सिंह (38) पुत्र केशव सिंह यादव अपनी पत्नी विनीता देवी (32), पुत्र कृष्णा (11), कन्हैया (08) के साथ साईधाम मंदिर कचौरा रोड पर अपने गांव के ही मनोज की बेटी की शादी में शामिल हुए थे. शादी समारोह से वह वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी विजयपुरा चौराहे के पास सामने से आ रही बग्गी से उनकी बाइक टकरा गई. इसमें राघवेंद्र सिंह, कृष्णा और कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, पत्नी विनीता देवी को घायलावस्था में जिला अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़े-बाराबंकी में सड़क हादसा, सऊदी अरब जा रहे दो लोगों समेत तीन की मौत - BARABANKI ROAD ACCIDENT
राघवेंद्र के भतीजे अजय ने बताया, कि वे उदयपुर में पुताई का काम करते हैं. अभी चार दिन पहले ही वह घर आए थे और एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस यशवंत सिंह ने बताया, कि घायल विनीता देवी को सैफई रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.