धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर आदर्श नगर गांव के नजदीक पिकअप चालक को नींद की झपकी आने की वजह से गाड़ी बेकाबू होकर खेतों में पलट गई. दुर्घटना में दूल्हे के पिता की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए. उन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
सदर थाना प्रभारी रामनरेश ने बताया कि धौलपुर के सत्यनारायण कॉलोनी निवासी रामवीर सिंह अपने पुत्र रोनू की बारात लेकर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर गए थे. बारात शनिवार को पिकअप में बैठकर वापस आ रही थी. उसमें दूल्हे के पिता सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक बाराती थे. एनएच 123 पर आदर्श नगर गांव के नजदीक पिकअप चालक को सुबह झपकी आ गई और तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई.
देखें: बांसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत
तीन पलटी खाई गाड़ी: मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी खेत में तीन पलटी खाई. हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान दूल्हे के पिता रामवीर सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
ये हुए घायल: हादसे में 25 वर्षीय सोनू पुत्र सुरेश चंद्र, 35 वर्षीय राधे पुत्र धर्मेंद्र, 60 वर्षीय जनक सिंह पुत्र शिव सिंह, 70 वर्षीय रामवीर पुत्र बिदाराम, 8 वर्षीय विकास पुत्र लोकेंद्र सिंह, 50 बर्षीय धर्मेंद्र सिंह पुत्र जीवनलाल, 70 वर्षीय नादरिया पुत्र रामनिवास एवं 65 वर्षीय महिपाल घायल हुए हैं. इनमें से छह लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.