बारां. झालावाड़ रोड मेगा हाईवे पर धौला कुआं चौकी के पास शनिवार सुबह एक ट्रक ने एक राहगीर को कुचल दिया. राहगीर की मौके पर मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने झालावाड़ रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने समझाइश कर जाम हटवाया.
सदर थाना अधिकारी छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि धोला कुआं चौकी के पास एक ट्रक ने पैदल राहगीर बाबूलाल सुमन निवासी चौकी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया था, जिन्हें समझाइश कर जाम हटवा दिया है. ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.
पढ़ें. चौपहिया वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा की मौत, भतीजा व एक महिला घायल
तेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को टक्कर मारी : मीणा ने बताया कि थानाक्षेत्र के चौकी भैरूपुरा निवासी बाबूलाल (58) पुत्र रामप्रताप शनिवार को घर से खेत पर किसी काम से जा रहा था. रास्ते में मेगा हाईवे पर बारां की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को टक्कर मार दी. इस दौरान टायर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े परिजन : घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग आोरपी को मौके पर बुलाने और मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों ओर परिजनों से समझाइश की. साथ ही उचित मदद का आश्वासन दिया. करीब दो घंटे बाद परिजन और ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया. इसके बाद पुलिस ने शव को अस्पताल मोर्चरी पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.