ETV Bharat / state

एमएसएमई कॉन्क्लेव में शामिल होंगे प्रदेशभर के सात हजार से अधिक उद्यमी और यंग एंटरप्रेन्योर्स - MSME CONCLAVE 2024

राजस्थान के 7 हजार उद्यमी करेंगे एमएसएमई कॉन्क्लेव में शिरकत, पंजीकृत प्रतिभागियों को 10 दिसंबर तक जारी होंगे एंट्री पास.

ETV BHARAT JAIPUR
सात हजार से अधिक उद्यमी और यंग एंटरप्रेन्योर्स एमएसएमई कॉन्क्लेव में होंगे शामिल (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 7:10 PM IST

जयपुर : राजस्थान में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले सरकार के महत्वाकांक्षी निवेश सम्मेलन 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024' के तहत 11 दिसंबर को जेईसीसी में एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इसमें प्रदेशभर से सात हजार से अधिक उद्यमी और यंग एंटरप्रेन्योर्स भाग लेंगे. यह जानकारी एमएसएमई कॉन्क्लेव के संयोजक महेंद्र मिश्रा ने दी है.

कॉन्क्लेव के संयोजक महेंद्र मिश्रा ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उ‌द्यमियों में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह है और उसे ध्यान में रखकर आयोजन स्थल जेईसीसी की अधिकतम क्षमता से अधिक उद्यमियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही एग्जीबिशन एरिया में भी बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी. जहां उद्यमी प्रमुख सत्रों का लाइव प्रसारण देख पाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेशभर से विश्ववि‌द्यालयों में संचालित इन्क्यूबेशन सेंटर्स से जुड़े करीब एक हजार यंग एंटरप्रेन्योर भी इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे.

इसे भी पढ़ें - राइजिंग राजस्थान : मुख्यमंत्री ने लिए 10 नव संकल्प, जानें कौन से संकल्पों के साथ हो रही है ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट

जिला उद्योग केंद्रों से जारी हो रहे हैं एंट्री पास : उन्होंने बताया कि इस आयोजन के एंट्री पास जीएम, डीआईसी ऑफिस के जरिए सभी जिलों से भाग ले रहे उद्यमियों को वितरित किए जा रहे हैं. जयपुर सहित सभी स्थानों के पंजीकृत प्रतिभागियों को 9 और 10 नवंबर को भी एंट्री पास जारी करने का फैसला लिया गया है.

एमएसएमई कॉन्क्लेव शामिल होंगे उद्यमी और यंग एंटरप्रेन्योर्स (ETV BHARAT JAIPUR)

राइजिंग राजस्थान से दूर होगी बिजली की किल्लत : उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत अभी तक करीब 30 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू हुए हैं. इनमें से 50 फीसदी एमओयू भी धरातल पर उतरते हैं तो प्रदेश के लघु उद्योगों को इससे फायदा होगा. उनका कहना है कि 70 फीसदी से ज्यादा निवेश सोलर एनर्जी के क्षेत्र में होने की संभावना है. इसके परिणामस्वरूप राज्य के उद्यमियों को बिजली की कटौती से मुक्ति मिल सकेगी. इस मौके पर लघु उ‌द्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक और पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना और प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जजोदिया भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - राइजिंग राजस्थान समिट में रुमा देवी को मिला विशेष आमंत्रण, महिला नेतृत्व के विशेष सत्र में होंगी शामिल

उपराष्ट्रपति करेंगे कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन : लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना ने बताया कि जगतपुरा में सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योगमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

10वीं पास युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा : सात फ्लोर पर विभिन्न क्षेत्रों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, फैशन डिजाइनिंग, इन्क्यूबेशन सेंटर, इलेक्ट्रॉनिकल, हैंडीक्राफ्ट के साथ ही डिजिटल सेक्टर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. एक समय में करीब 500 युवाओं को इस केंद्र पर एक साथ प्रशिक्षण दिया जा सकता है. उन्होंने बताया कि तीन महीने की अवधि के प्रशिक्षण का शुल्क बहुत ही कम 500 रुपए होगा.

इनमें प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास रखी गई है, ताकि वंचित वर्ग इनका लाभ लेकर रोजगार से जुड़ सके. इस केंद्र से आईआईएम मुंबई, राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड के सीईओ गिरीश गुप्ता सहित कई संस्थान और व्यक्ति नॉलेज पार्टनर के रूप में जुड़े हैं.

जयपुर : राजस्थान में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले सरकार के महत्वाकांक्षी निवेश सम्मेलन 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024' के तहत 11 दिसंबर को जेईसीसी में एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इसमें प्रदेशभर से सात हजार से अधिक उद्यमी और यंग एंटरप्रेन्योर्स भाग लेंगे. यह जानकारी एमएसएमई कॉन्क्लेव के संयोजक महेंद्र मिश्रा ने दी है.

कॉन्क्लेव के संयोजक महेंद्र मिश्रा ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उ‌द्यमियों में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह है और उसे ध्यान में रखकर आयोजन स्थल जेईसीसी की अधिकतम क्षमता से अधिक उद्यमियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही एग्जीबिशन एरिया में भी बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी. जहां उद्यमी प्रमुख सत्रों का लाइव प्रसारण देख पाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेशभर से विश्ववि‌द्यालयों में संचालित इन्क्यूबेशन सेंटर्स से जुड़े करीब एक हजार यंग एंटरप्रेन्योर भी इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे.

इसे भी पढ़ें - राइजिंग राजस्थान : मुख्यमंत्री ने लिए 10 नव संकल्प, जानें कौन से संकल्पों के साथ हो रही है ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट

जिला उद्योग केंद्रों से जारी हो रहे हैं एंट्री पास : उन्होंने बताया कि इस आयोजन के एंट्री पास जीएम, डीआईसी ऑफिस के जरिए सभी जिलों से भाग ले रहे उद्यमियों को वितरित किए जा रहे हैं. जयपुर सहित सभी स्थानों के पंजीकृत प्रतिभागियों को 9 और 10 नवंबर को भी एंट्री पास जारी करने का फैसला लिया गया है.

एमएसएमई कॉन्क्लेव शामिल होंगे उद्यमी और यंग एंटरप्रेन्योर्स (ETV BHARAT JAIPUR)

राइजिंग राजस्थान से दूर होगी बिजली की किल्लत : उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत अभी तक करीब 30 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू हुए हैं. इनमें से 50 फीसदी एमओयू भी धरातल पर उतरते हैं तो प्रदेश के लघु उद्योगों को इससे फायदा होगा. उनका कहना है कि 70 फीसदी से ज्यादा निवेश सोलर एनर्जी के क्षेत्र में होने की संभावना है. इसके परिणामस्वरूप राज्य के उद्यमियों को बिजली की कटौती से मुक्ति मिल सकेगी. इस मौके पर लघु उ‌द्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक और पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना और प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जजोदिया भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - राइजिंग राजस्थान समिट में रुमा देवी को मिला विशेष आमंत्रण, महिला नेतृत्व के विशेष सत्र में होंगी शामिल

उपराष्ट्रपति करेंगे कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन : लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना ने बताया कि जगतपुरा में सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योगमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

10वीं पास युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा : सात फ्लोर पर विभिन्न क्षेत्रों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, फैशन डिजाइनिंग, इन्क्यूबेशन सेंटर, इलेक्ट्रॉनिकल, हैंडीक्राफ्ट के साथ ही डिजिटल सेक्टर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. एक समय में करीब 500 युवाओं को इस केंद्र पर एक साथ प्रशिक्षण दिया जा सकता है. उन्होंने बताया कि तीन महीने की अवधि के प्रशिक्षण का शुल्क बहुत ही कम 500 रुपए होगा.

इनमें प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास रखी गई है, ताकि वंचित वर्ग इनका लाभ लेकर रोजगार से जुड़ सके. इस केंद्र से आईआईएम मुंबई, राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड के सीईओ गिरीश गुप्ता सहित कई संस्थान और व्यक्ति नॉलेज पार्टनर के रूप में जुड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.