ETV Bharat / state

हरियाणा में लालू प्रसाद यादव के दामाद ने डिप्टी सीएम पद के लिए ठोकी दावेदारी, टिकट मिले बगैर तय की नामांकन की तारीख - Rewari MLA Chiranjeev Rao - REWARI MLA CHIRANJEEV RAO

Rewari MLA Chiranjeev Rao: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भले ही अभी कांग्रेस की टिकटों का ऐलान न हुआ हो, लेकिन हरियाणा कांग्रेस के एक विधायक चिरंजीव राव ने तो खुद की डिप्टी सीएम पद पर दावेदारी भी पेश कर दी है. चिरंजीव राव यही नहीं रुके उन्होंने अपनी टिकट का ऐलान भी खुद ही कर दिया और साथ ही उनकी नामांकन की तारीख भी तय कर दी.

Rewari MLA Chiranjeev Rao
Rewari MLA Chiranjeev Rao (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 19, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 2:57 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी पार्टियां पूरी तैयारी से रण में उतर चुकी है. उधर कांग्रेस में भी हलचल तेज हो गई है. रेवाड़ी से विधायक व बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव ने डिप्टी सीएम के लिए दावेदारी ठोकी है. इतना ही नहीं भले ही टिकट फाइनल न हुई हो लेकिन उससे पहले ही उन्होंने नामांकन तारीख भी तय कर ली है.

डिप्टी सीएम पद की दावेदारी (Etv Bharat)

डिप्टी सीएम पद की दावेदीरी : डिप्टी सीएम के लिए दावेदारी और नामांकन का ऐलान उन्होंने पिता कैप्टन अजय सिंह यादव के साथ रविवार को किया. उन्होंने रेवाड़ी में प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी है. इस दौरान विधायक चिरंजीव राव ने अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड भी कार्यकर्ताओं के बीच रखा है. जब उनसे डिप्टी सीएम के लिए दावेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की महत्वाकांक्षा तो हर व्यक्ति की होती है हर शख्स आगे बढ़ना चाहता है अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना चाहता है.

नामांकन की तारीख तय: चिरंजीवी राव के पिता कैप्टन अजय यादव ने बताया कि 9 सितंबर को चिरंजीव राव नामांकन भरेंगे क्योंकि 9 उनका लकी नंबर है. कैप्टन यादव ने कहा कि 9 सितंबर पर्चा दाखिल करने की तारीख इसलिए रखी गई है, क्योंकि मेरी खुद की गाड़ी का नंबर भी 9 है और चिरंजीव की गाड़ी का नंबर भी 9 ही है. 9 नंबर शुभ का प्रतीक है. ऐसे में 9 सितंबर को ही पर्चा दाखिल किया जाएगा.

टिकट मिले बिना नामांकन का डेट तय (Etv Bharat)

6 बार के विधायक रह चुके कैप्टन: बता दें कि रेवाड़ी विधानसभा सीट से कैप्टन अजय यादव 6 बार एमएलए बने. हालांकि 2014 में वह चुनाव हार गए. इसके बाद 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने कैप्टन के बेटे चिरंजीव राव को मैदान में उतारा. उन्होंने पहले ही चुनाव में जीत भी दर्ज कर ली. लेकिन इस बार पिता-पुत्र के सामने कई बड़ी चुनौतियां है. कांग्रेस टिकट के दावेदारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. चिरंजीव राव के अलावा उनके रिश्तेदार भी टिकट की मांग कर रहे हैं.

चौधर का फैसला विधायक करेंगे: कैप्टन यादव ने मीडिया से बातचीत में दक्षिण हरियाणा में चौधर लाने के सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस बार चौधर लाने का फैसला जीतने वाले विधायक करेंगे. इस बार मेरे हाथ में कुछ नहीं होगा. हाईकमान तय करेगा. वहीं, कैप्टन ने बीजेपी को हर मोर्चे पर फेल बताया. उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद रेवाड़ी के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस गए हैं. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में बीजेपी की लहर के बावजूद रेवाड़ी की जनता ने उन्हें जिताया था. उस बार बीजेपी का 75 पार का नारा चल रहा था. लेकिन इस बार जनता खुद कांग्रेस के पक्ष में 75 पार का नारा दे रही है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के समर्थन में उतरा पंजाबी समाज, हुड्डा बोले- 'हरियाणा को नंबर 1 पर लाने में पंजाबी समाज का रहा अहम योगदान' - Bhupinder Hooda On Punjabi society

ये भी पढ़ें: सीएम ने हुड्डा को याद दिलाया मिर्चपुर और गोहाना कांड, बोले- 'खुद के बही खाते खराब और बीजेपी से मांग रहा हिसाब' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी पार्टियां पूरी तैयारी से रण में उतर चुकी है. उधर कांग्रेस में भी हलचल तेज हो गई है. रेवाड़ी से विधायक व बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव ने डिप्टी सीएम के लिए दावेदारी ठोकी है. इतना ही नहीं भले ही टिकट फाइनल न हुई हो लेकिन उससे पहले ही उन्होंने नामांकन तारीख भी तय कर ली है.

डिप्टी सीएम पद की दावेदारी (Etv Bharat)

डिप्टी सीएम पद की दावेदीरी : डिप्टी सीएम के लिए दावेदारी और नामांकन का ऐलान उन्होंने पिता कैप्टन अजय सिंह यादव के साथ रविवार को किया. उन्होंने रेवाड़ी में प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी है. इस दौरान विधायक चिरंजीव राव ने अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड भी कार्यकर्ताओं के बीच रखा है. जब उनसे डिप्टी सीएम के लिए दावेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की महत्वाकांक्षा तो हर व्यक्ति की होती है हर शख्स आगे बढ़ना चाहता है अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना चाहता है.

नामांकन की तारीख तय: चिरंजीवी राव के पिता कैप्टन अजय यादव ने बताया कि 9 सितंबर को चिरंजीव राव नामांकन भरेंगे क्योंकि 9 उनका लकी नंबर है. कैप्टन यादव ने कहा कि 9 सितंबर पर्चा दाखिल करने की तारीख इसलिए रखी गई है, क्योंकि मेरी खुद की गाड़ी का नंबर भी 9 है और चिरंजीव की गाड़ी का नंबर भी 9 ही है. 9 नंबर शुभ का प्रतीक है. ऐसे में 9 सितंबर को ही पर्चा दाखिल किया जाएगा.

टिकट मिले बिना नामांकन का डेट तय (Etv Bharat)

6 बार के विधायक रह चुके कैप्टन: बता दें कि रेवाड़ी विधानसभा सीट से कैप्टन अजय यादव 6 बार एमएलए बने. हालांकि 2014 में वह चुनाव हार गए. इसके बाद 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने कैप्टन के बेटे चिरंजीव राव को मैदान में उतारा. उन्होंने पहले ही चुनाव में जीत भी दर्ज कर ली. लेकिन इस बार पिता-पुत्र के सामने कई बड़ी चुनौतियां है. कांग्रेस टिकट के दावेदारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. चिरंजीव राव के अलावा उनके रिश्तेदार भी टिकट की मांग कर रहे हैं.

चौधर का फैसला विधायक करेंगे: कैप्टन यादव ने मीडिया से बातचीत में दक्षिण हरियाणा में चौधर लाने के सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस बार चौधर लाने का फैसला जीतने वाले विधायक करेंगे. इस बार मेरे हाथ में कुछ नहीं होगा. हाईकमान तय करेगा. वहीं, कैप्टन ने बीजेपी को हर मोर्चे पर फेल बताया. उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद रेवाड़ी के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस गए हैं. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में बीजेपी की लहर के बावजूद रेवाड़ी की जनता ने उन्हें जिताया था. उस बार बीजेपी का 75 पार का नारा चल रहा था. लेकिन इस बार जनता खुद कांग्रेस के पक्ष में 75 पार का नारा दे रही है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के समर्थन में उतरा पंजाबी समाज, हुड्डा बोले- 'हरियाणा को नंबर 1 पर लाने में पंजाबी समाज का रहा अहम योगदान' - Bhupinder Hooda On Punjabi society

ये भी पढ़ें: सीएम ने हुड्डा को याद दिलाया मिर्चपुर और गोहाना कांड, बोले- 'खुद के बही खाते खराब और बीजेपी से मांग रहा हिसाब' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

Last Updated : Aug 19, 2024, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.