रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में इलेक्ट्रिक कार में आग लग गई. आग लगने के समय कार में चार लोग सवार थे. देखते ही देखते आग की लपटें उठने लग गई. जिसके चलते चारों लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचा ली. खबर की सूचना राहगीरों ने दमकल विभाग को दी. हालांकि, जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. तब तक कार राख में तब्दील हो चुकी थी.
कार में सवार लोग मौके से फरार: मिली जानकारी के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात रेवाड़ी शहर के रामगढ़ चौक से एक टाटा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार एनएच-71 पर पहुंची. हाईवे पर उतरने के बाद कार झज्जर की तरफ जा रही थी. तभी अचानक उसमें आग लग गई. कार में 3 से 4 लोग सवार थे. सबसे पहले आगे की शीट पर बैठे दो लोग बाहर निकले और फिर पीछे की सीट पर बैठे लोग भी बाहर आ गए.
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता: कार में देखते ही देखते आग की लपटें उठनी शुरू हुई. कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. क्योंकि कार सवार मौके से फरार हो गए. राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. लेकिन पूरी कार धू-धू कर जल चुकी थी. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया कि कार में आग किन कारणों से लगी है.
ये भी पढ़ें: पलवल में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing in Palwal