ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बाइक चला रही लड़की को बोलेरो कैंपर ने कुचला, 20 मीटर तक घसीटा, अस्पताल में हुई मौत - रेवाड़ी बाइक चला रही लड़की को मारा

Rewari Accident : हरियाणा के रेवाड़ी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे भाई-बहन को रफ्तार से दौड़ रहे बोलेरो कैंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रही 12 वीं की स्टूडेंट अशीम की मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.

Rewari Accident Girl Riding Bike Crushed to Death 12th Class Student Died on Spot Haryana News
हरियाणा में बाइक चला रही लड़की को कुचला
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2024, 7:34 PM IST

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में रफ्तार ने एक बार फिर से ज़िंदगी छीन ली. बाइक सवार एक लड़की को बोलेरो कैंपर चला रहे एक शख्स ने टक्कर मार दी. इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और दावा है कि जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा.

बाइक चला रही थी लड़की : जानकारी के मुताबिक कोसली रोड के बिहारीपुर गांव के बस स्टैंड के पास बड़ा हादसा हो गया. अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने जा रहे एक भाई-बहन को बोलेरो कैंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. बाइक को 12वीं की स्टूडेंट 18 वर्षीय अशीम चला रही थी. वो कोसली की रहने वाली थी. 5 महीने पहले ही उसके पिता का निधन हुआ था. बोलेरो कैंपर ने जब बाइक को टक्कर मारी तो जोरदार टक्कर से उसका भाई देवांश तो साइड में दूर जा गिरा लेकिन अशीम को गाड़ी 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. हादसे के बाद बोलेरो कैंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो जाता है. मौत की ख़बर से पूरा परिवार सदमे में है और घर में मातम पसरा हुआ है. शादी समारोह के चलते सब लोग खुश थे लेकिन अब ये खुशियां गम में तब्दील हो गई है.

फरार ड्राइवर की तलाश जारी : हादसे की ख़बर के बाद पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा. सदर थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि बिहारीपुर गांव के पास एक बाइक सवार भाई-बहन को बोलेरो कैंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में घायल भाई-बहन को इलाज के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था.लेकिन अशीम की वहां मौत हो गई. घटनास्थल के मुआयने के बाद पुलिस ने फरार आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा हादसे में मृत अशीम के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : दीवार तोड़कर मकान में जा घुसी कार, धुंध के चलते जींद में बड़ा हादसा

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में रफ्तार ने एक बार फिर से ज़िंदगी छीन ली. बाइक सवार एक लड़की को बोलेरो कैंपर चला रहे एक शख्स ने टक्कर मार दी. इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और दावा है कि जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा.

बाइक चला रही थी लड़की : जानकारी के मुताबिक कोसली रोड के बिहारीपुर गांव के बस स्टैंड के पास बड़ा हादसा हो गया. अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने जा रहे एक भाई-बहन को बोलेरो कैंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. बाइक को 12वीं की स्टूडेंट 18 वर्षीय अशीम चला रही थी. वो कोसली की रहने वाली थी. 5 महीने पहले ही उसके पिता का निधन हुआ था. बोलेरो कैंपर ने जब बाइक को टक्कर मारी तो जोरदार टक्कर से उसका भाई देवांश तो साइड में दूर जा गिरा लेकिन अशीम को गाड़ी 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. हादसे के बाद बोलेरो कैंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो जाता है. मौत की ख़बर से पूरा परिवार सदमे में है और घर में मातम पसरा हुआ है. शादी समारोह के चलते सब लोग खुश थे लेकिन अब ये खुशियां गम में तब्दील हो गई है.

फरार ड्राइवर की तलाश जारी : हादसे की ख़बर के बाद पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा. सदर थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि बिहारीपुर गांव के पास एक बाइक सवार भाई-बहन को बोलेरो कैंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में घायल भाई-बहन को इलाज के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था.लेकिन अशीम की वहां मौत हो गई. घटनास्थल के मुआयने के बाद पुलिस ने फरार आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा हादसे में मृत अशीम के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : दीवार तोड़कर मकान में जा घुसी कार, धुंध के चलते जींद में बड़ा हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.