ETV Bharat / state

20000 का इनामी बदमाश रामवीर सिंह गिरफ्तार, हरिद्वार की युवती का अपहरण कर सहयोगियों के साथ किया था सामूहिक दुष्कर्म - GANGRAPE ACCUSED ARRESTED

धौलपुर पुलिस ने 2000 के इनामी रामवीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

Gangrape Accused Arrested
इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 3:45 PM IST

धौलपुर: मनिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20000 के इनामी बदमाश रामवीर सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गत 23 अगस्त को हरिद्वार की एक युवती का अपहरण कर दो सहयोगियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

सीओ राजेश शर्मा ने बताया 23 अगस्त, 2024 को हरिद्वार की एक युवती का अपहरण कर मनिया थाना क्षेत्र के रांडोली गांव में लाया गया था. तीन लोगों ने युवती के साथ बारी-बारी से हैवानियत की घटना को अंजाम दिया था. खंडहरनुमा मकान में हैवानियत की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे. युवती ने स्थानीय पुलिस थाने पर दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए.

पढ़ें: तीन साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश और कमलेश प्रजापति का सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस ने युवती का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए. आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद पुलिस ने तलाशना शुरू किया. उन्होंने बताया वारदात में शामिल आरोपी रामवीर सिंह गुर्जर, रामअवतार उर्फ रामोतार गुर्जर एवं पतीराम उर्फ पतिया राम गुर्जर की पुलिस तलाश कर रही थी. लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे.

पढ़ें: इनामी हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में दर्ज हैं 20 मामले

करीब दो हफ्ते पूर्व आरोपी राम अवतार एवं पातीराम को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी थी. लेकिन वारदात का मुख्य आरोपी रामवीर सिंह फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामवीर सिंह को शनिवार को राँडोली गांव के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 20000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान के बाद आरोपी को कोर्ट पेश किया जाएगा.

धौलपुर: मनिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20000 के इनामी बदमाश रामवीर सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गत 23 अगस्त को हरिद्वार की एक युवती का अपहरण कर दो सहयोगियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

सीओ राजेश शर्मा ने बताया 23 अगस्त, 2024 को हरिद्वार की एक युवती का अपहरण कर मनिया थाना क्षेत्र के रांडोली गांव में लाया गया था. तीन लोगों ने युवती के साथ बारी-बारी से हैवानियत की घटना को अंजाम दिया था. खंडहरनुमा मकान में हैवानियत की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे. युवती ने स्थानीय पुलिस थाने पर दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए.

पढ़ें: तीन साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश और कमलेश प्रजापति का सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस ने युवती का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए. आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद पुलिस ने तलाशना शुरू किया. उन्होंने बताया वारदात में शामिल आरोपी रामवीर सिंह गुर्जर, रामअवतार उर्फ रामोतार गुर्जर एवं पतीराम उर्फ पतिया राम गुर्जर की पुलिस तलाश कर रही थी. लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे.

पढ़ें: इनामी हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में दर्ज हैं 20 मामले

करीब दो हफ्ते पूर्व आरोपी राम अवतार एवं पातीराम को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी थी. लेकिन वारदात का मुख्य आरोपी रामवीर सिंह फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामवीर सिंह को शनिवार को राँडोली गांव के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 20000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान के बाद आरोपी को कोर्ट पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.