रीवा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभा को संबोधित करने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को रीवा के मऊगंज पहुंचे. जहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सहित सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. शिवराज सिंह ने जनता से रीवा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष में वोट करने के अपील की.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह पहुंचे मऊगंज
रीवा के मऊगंज में अयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि ''जनार्दन मिश्रा ने फोन किया कि रीवा और मऊगंज की जनता आपको याद कर रही है, तो हम आप लोगों से मिलने चले आए.'' रीवा संसदीय सीट के बीजेपी प्रत्याशी की महात्मा गांधी से तुलना करते हुए पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि ''जनार्दन मिश्रा एक ऐसे नेता हैं जो कोविड आए तो खुद मास्क सिलने लगते हैं. स्वच्छता अभियान चले तो खुद टायलेट की सफाई करने लगते हैं.''
रणछोड़ दास हो गए राहुल गांधी
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कौन है कहीं से चुनाव लड़ रहीं है क्या? वह तो राजस्थान के रास्ते से राज्य सभा चली गईं. राहुल बाबा तो अमेठी छोड़कर वायनाड भाग गए. वह तो रणछोड़ दास हो गए.
राहुल गांधी को नहीं समझ आ रहा बीजेपी का घोषणा पत्र
शिवराज सिंह ने कहा कि ''हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कराए गए विकास कार्यों पर वोट मांग रहें हैं. कांग्रेस का विकास से कोई लेना देना नहीं है, इनका गरीबों से कोई लेना देना नहीं है, गरीबों का कल्याण क्या होता है वो यह नहीं जानते हैं.'' राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि ''राहुल बाबा कहते हैं कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में गरीबों के लिए कुछ कहा की नहीं. मैं उनको बताना चाहता हूं भाजपा ने अपना संकल्प पत्र हिंदी में जारी किया है. वह राहुल बाबा को समझ नहीं आ रहा तो क्या अब क्या इटैलियन भाषा में छपवाए.''
राम को नकारने वालों को जनता नहीं करेगी माफ
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ''भगवान राम के सब दर्शन करना चाहते थे. लेकिन कांग्रेस के मन में मंथरा बैठ गई उसने तो लिखकर मना कर दिया की वह अयोध्या में भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. भगवान राम का बहिष्कार करने वाली कांग्रेस को प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. पीएम मोदी का विरोधी करते-करते ये तो भगवान राम का ही विरोध करने लगे.''