रीवा: जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र से एक गंभीर वारदात सामने आई है. जहां एक पिता ने अपने ही बेटे पर बंदूक से फायरिंग कर दी. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, पिता पुत्र के बीच मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद पिता ने गुस्से में आकर घर पर रखी लाइसेंसी बंदूक उठाई और अपने ही बेटे पर फायर कर दिया. बंदूक से निकली गोली बेटे के पैर में जा लगी. घटना के बाद घर में मौजूद अन्य सदस्य गोली चलने की आवाज सुनकर दौड़े और घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
पिता ने पुत्र को मारी गोली
दरअसल, घटना रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के बुढ़िया गांव की है. यहां सोमवार को आर्मी से रिटायर्ड फौजी रजनीश सिंह अपने 26 वर्षीय बेटे रोशन सिंह से किसी बात को लेकर विवाद कर रहे थे. दखते ही देखते विवाद इतना बड़ा हो गया कि दोनों के बीच नौबत कहासुनी तक आ गई. वहीं पिता का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. गुस्से से तमतमाए पिता ने घर से लाइसेंसी बंदूक निकाली और बेटे पर तानकर गोली दाग दी. बंदूक से निकली गोली सीधे बेटे के पैर में जा लगी. जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया.
यहां पढ़ें... बीएसएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी, गोली की आवाज कैंपस में गूंजी, मौत पुलिस समझ रही थी मामला, रिटायर्ड फौजी ने भाजपा नेता के सीने में उतार दी गोली, क्या है विवाद |
पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार
गोली चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. गोली चलने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य दौड़कर मौके पर पहुंचे, तो देखा कि रोशन गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा है. वहीं आस पास के लोग भी एकत्रित हो गए. स्थानिय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई. बेटे पर बंदूक से फायरिंग करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बंदूक को जब्त कर लिया. वहीं घायल बेटे को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. एसपी विवेक सिंह का कहना है कि, ''रिटायर्ड फौजी का बेटी नशे का आदी है. किसी बात को लेकर पिता पुत्र में विवाद हुआ था, जिसके बाद पिता ने बेटे को गोली मार दी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.''