ETV Bharat / state

रीवा में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्री, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ सबसे बड़े नगाड़े का नाम - rewa mahashivratri celebrate

Rewa Mahashivratri Celebrate: रीवा में धूमधाम से शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया. उत्सव के दौरान राम दरबार का अद्भुत दृश्य देखने मिला. वहीं विश्व के सबसे बड़े नगाड़े का नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ.

rewa mahashivratri celebrate
एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ सबसे बड़े नगाड़े का नाम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 9:05 PM IST

रीवा। आज महाशिवरात्री का पर्व बड़े ही धूमधाम से पूरा देश मना रहा है. सुबह से ही प्रभु भोलेनाथ के भक्तों ने लाखों हजारों की तादात में शिवालयों में पहुंचकर पूजा अर्चना की. आज महाशिवरात्री के पावन पर्व पर जगह-जगह भंडारे का अयोजन किया गया और सुंदर-सुंदर झाकियां निकाली गई. रीवा की बात करें तो इस बार महाशिवरात्रि का आयोजन भी राममय रहा. चल समरोह में सुन्दर-सुन्दर झांकियों ने शिव भक्तों को अपनी ओर आकर्षित किया. चल समारोह देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था की मानों आकाश लोक से सारे भगवान आज धरती पर उतरा आए हो. इसके अलावा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा भी आकर्षण का केन्द्र रहा जिसका नाम "Asia Book off Record" में दर्ज हुआ.

अद्भुत रहा रीवा में महाशिवरात्रि का आयोजन

रीवा हर वर्ष की तरह इस बार भी शिव बरात अयोजन एवं जनकल्याण समिति द्वारा महाशिवरात्री पर्व का भव्य अयोजन किया गया. समिति द्वारा पचमठा धाम आश्रम से भगवान शिव की बारात निकाली गई. चल समरोह में कई सुंदर झांकियां निकाली गई. पीछे शिव बरात तो आगे आगे बैंड बाजे की धुन में बराती झूमते हुए नजर आए. शिव बारात में भूत पिसाच और सभी देवी देवता नाचते थिरकते शिव बरात में शामिल हुए. वहीं चाल समरोह को देखने के लिऐ हजारों भक्त की भीड़ लगी रही. शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पचमठा धाम पहुंची.

rewa mahashivratri celebrate
महाशिवरात्री में दिखा राम दरबार

पचमठा धाम में सांस्कृतिक कार्यज्रम का आयोजन

तत्पश्चात पचमठा धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ हुआ. आयोजन में भगवान राम की लीला का मंचन किया गया. जहां कलाकारों ने रामदरबार की सुंदर झांकी की प्रस्तुती दी. इस दौरान बजरंगबली की वेशभूसा में कलाकार ने अपना सीना चीर दिया और जिसमें प्रभु राम और सीता की छाया चित्र ने दिखाई दी. मंच में अयोजित दृश्य देखकर समाने बैठे हजारों भक्तों के रोंगटे खड़े हो गए. सभी शिव भक्त राम भक्ति में लीन हो गए.

भूत पिसाच और देवतागण शिव बारात में हुए शामिल

मुंबई से आई कलाकार ने "मंगल भवन अमंगल हारी भक्ति गीत पर अपनी प्रस्तुति देकर भक्तों का मन मोह लिया तो वहीं "इंडियन आइडल" और "सारेगामा पा के महान कलाकार ने "राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी" भक्ति गीत गाकर भक्तों को अति उत्साहित कर दिया. वहीं पचमठा आश्रम में अयोजित सांक्रतिक और भक्तिमय मय कार्यक्रम में भूत पिसाच और भगवान शिव ब्रह्मा कृष्ण सहित अन्य देवता गण के वेश में कलाकार भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे.

विश्व के सबसे बड़े नगाड़े का नाम "Asia Book off Record में दर्ज
rewa mahashivratri celebrate
एशिया बुक ऑफ रिकार्ड का सर्टिफिकेट

वहीं आयोजित कार्यक्रम के दौरान में विश्व के सबसे बड़े नगाड़े का "Asia Book off Record में नाम दर्ज किया गया और शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता को "Asia Book off Record" में टीम के पदाधिकारी ऐके जैन ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि शिव बारात आयोजन समिति पिछ्ले 40 वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर भंडारे का अयोजन किया जाता है. तकरीबन 16 वर्षों से समिति की ओर से शिव बारात चल समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है.

पिछली बार 1100 किलो की कढ़ाई में प्रसाद बनाकर बनाया था रिकार्ड

शिव बारात आयोजन समिति ने पिछ्ले वर्ष महाशिवरात्रि के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया था. जिसे "Asia Book off Record ने दर्ज किया था, क्योंकि समिति ने 1100 किलो के लोहे की कढ़ाई में 5100 किलों का महाप्रसाद बनाकर उसे भक्तो में वितरित किया था. इस बार महाशिवरात्रि के पर्व पर विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा तैयार किया गया. जिसके बाद इस नगाड़े को चल समरोह में शामिल किया गया.

यहां पढ़ें...

रहस्यमयी है 2000 साल पुराना चौसठ योगिनी मंदिर, विराजमान है भगवान शिव की विवाह प्रतिमा

महाकाल की नगरी में मां दुर्गा अवतरित, हेमा मालिनी ने दी शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति

सबसे बडा नगाड़ा अयोध्या में भगवान राम को होगा समर्पित

विश्व के सबसे बड़े नगाड़े का वजन 1100 किलो है. जबकि इसकी चौड़ाई 11×11 फीट है और ऊंचाई 6 फीट है. शिव बारात आयोजन समिति अगामी 12 मार्च को 101 वाहनों के काफिले के साथ विशालकाय नगाडे़ को लेकर अयोध्या धाम जाएगा. जिसके बाद 13 मार्च की सुबह पुजा अर्चना के बाद नगाड़ा भगवान राम के चरणो में समर्पित किया जाएगा. इसी के चलते इस नगाड़े का नाम "Asia Book off Record" में दर्ज हो गया.

रीवा। आज महाशिवरात्री का पर्व बड़े ही धूमधाम से पूरा देश मना रहा है. सुबह से ही प्रभु भोलेनाथ के भक्तों ने लाखों हजारों की तादात में शिवालयों में पहुंचकर पूजा अर्चना की. आज महाशिवरात्री के पावन पर्व पर जगह-जगह भंडारे का अयोजन किया गया और सुंदर-सुंदर झाकियां निकाली गई. रीवा की बात करें तो इस बार महाशिवरात्रि का आयोजन भी राममय रहा. चल समरोह में सुन्दर-सुन्दर झांकियों ने शिव भक्तों को अपनी ओर आकर्षित किया. चल समारोह देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था की मानों आकाश लोक से सारे भगवान आज धरती पर उतरा आए हो. इसके अलावा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा भी आकर्षण का केन्द्र रहा जिसका नाम "Asia Book off Record" में दर्ज हुआ.

अद्भुत रहा रीवा में महाशिवरात्रि का आयोजन

रीवा हर वर्ष की तरह इस बार भी शिव बरात अयोजन एवं जनकल्याण समिति द्वारा महाशिवरात्री पर्व का भव्य अयोजन किया गया. समिति द्वारा पचमठा धाम आश्रम से भगवान शिव की बारात निकाली गई. चल समरोह में कई सुंदर झांकियां निकाली गई. पीछे शिव बरात तो आगे आगे बैंड बाजे की धुन में बराती झूमते हुए नजर आए. शिव बारात में भूत पिसाच और सभी देवी देवता नाचते थिरकते शिव बरात में शामिल हुए. वहीं चाल समरोह को देखने के लिऐ हजारों भक्त की भीड़ लगी रही. शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पचमठा धाम पहुंची.

rewa mahashivratri celebrate
महाशिवरात्री में दिखा राम दरबार

पचमठा धाम में सांस्कृतिक कार्यज्रम का आयोजन

तत्पश्चात पचमठा धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ हुआ. आयोजन में भगवान राम की लीला का मंचन किया गया. जहां कलाकारों ने रामदरबार की सुंदर झांकी की प्रस्तुती दी. इस दौरान बजरंगबली की वेशभूसा में कलाकार ने अपना सीना चीर दिया और जिसमें प्रभु राम और सीता की छाया चित्र ने दिखाई दी. मंच में अयोजित दृश्य देखकर समाने बैठे हजारों भक्तों के रोंगटे खड़े हो गए. सभी शिव भक्त राम भक्ति में लीन हो गए.

भूत पिसाच और देवतागण शिव बारात में हुए शामिल

मुंबई से आई कलाकार ने "मंगल भवन अमंगल हारी भक्ति गीत पर अपनी प्रस्तुति देकर भक्तों का मन मोह लिया तो वहीं "इंडियन आइडल" और "सारेगामा पा के महान कलाकार ने "राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी" भक्ति गीत गाकर भक्तों को अति उत्साहित कर दिया. वहीं पचमठा आश्रम में अयोजित सांक्रतिक और भक्तिमय मय कार्यक्रम में भूत पिसाच और भगवान शिव ब्रह्मा कृष्ण सहित अन्य देवता गण के वेश में कलाकार भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे.

विश्व के सबसे बड़े नगाड़े का नाम "Asia Book off Record में दर्ज
rewa mahashivratri celebrate
एशिया बुक ऑफ रिकार्ड का सर्टिफिकेट

वहीं आयोजित कार्यक्रम के दौरान में विश्व के सबसे बड़े नगाड़े का "Asia Book off Record में नाम दर्ज किया गया और शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता को "Asia Book off Record" में टीम के पदाधिकारी ऐके जैन ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि शिव बारात आयोजन समिति पिछ्ले 40 वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर भंडारे का अयोजन किया जाता है. तकरीबन 16 वर्षों से समिति की ओर से शिव बारात चल समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है.

पिछली बार 1100 किलो की कढ़ाई में प्रसाद बनाकर बनाया था रिकार्ड

शिव बारात आयोजन समिति ने पिछ्ले वर्ष महाशिवरात्रि के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया था. जिसे "Asia Book off Record ने दर्ज किया था, क्योंकि समिति ने 1100 किलो के लोहे की कढ़ाई में 5100 किलों का महाप्रसाद बनाकर उसे भक्तो में वितरित किया था. इस बार महाशिवरात्रि के पर्व पर विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा तैयार किया गया. जिसके बाद इस नगाड़े को चल समरोह में शामिल किया गया.

यहां पढ़ें...

रहस्यमयी है 2000 साल पुराना चौसठ योगिनी मंदिर, विराजमान है भगवान शिव की विवाह प्रतिमा

महाकाल की नगरी में मां दुर्गा अवतरित, हेमा मालिनी ने दी शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति

सबसे बडा नगाड़ा अयोध्या में भगवान राम को होगा समर्पित

विश्व के सबसे बड़े नगाड़े का वजन 1100 किलो है. जबकि इसकी चौड़ाई 11×11 फीट है और ऊंचाई 6 फीट है. शिव बारात आयोजन समिति अगामी 12 मार्च को 101 वाहनों के काफिले के साथ विशालकाय नगाडे़ को लेकर अयोध्या धाम जाएगा. जिसके बाद 13 मार्च की सुबह पुजा अर्चना के बाद नगाड़ा भगवान राम के चरणो में समर्पित किया जाएगा. इसी के चलते इस नगाड़े का नाम "Asia Book off Record" में दर्ज हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.